युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बदमाशों ने बरसाए चाकू

युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बदमाशों ने बरसाए चाकू
ओमती थानांतर्गत सिविक सेंटर मढ़ाताल की घटना,

डिजिटल डेस्क। ओमती थानांतर्गत सिविक सेंटर मढ़ाताल में सोमवार की रात्रि एक युवक को कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस वारदात का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।





जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 10.15 बजे सिविक सेंटर चौपाटी रोड पर एक युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था, तभी वहाँ 4-5 अन्य युवक आए और उसके साथ गाली-गलौज कर अचानक उस पर चाकुओं से हमला किया और भाग खड़े हुए। इस घटना की सूचना मिलने पर पीडि़त के परिजन एवं दोस्त वहाँ पहुँचे और उसे तत्काल निजी वाहन से इलाज के लिए अस्पताल ले गए। इस संबंध में जब ओमती पुलिस से बात की गयी तो उसका कहना था कि घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुँची थी, लेकिन इसके पहले ही युवक को परिजन अस्पताल ले गए और देर रात्रि तक उन्होंने किसी तरह की शिकायत नहीं की है। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।

Created On :   27 Nov 2023 11:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story