कृषि उपज मंडी की दो दुकानों में चोरी, नकदी और सिलाई मशीन ले गए चोर

शटर का ताला तोड़कर घुसे चोर, जाँच में जुटी विजय नगर पुलिस

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कृषि उपज मंडी के अंदर गल्ला बाजार की दो दुकानों में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकानों से नकदी के अलावा सिलाई मशीन भी चोरी कर ली। चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त होने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया, जिसके बाद व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में दुकान क्रमांक 78 श्रीराम ट्रेडर्स नामक दुकान है। दुकान संचालक शैलेंद्र बाधवानी दुकान से चावल का थोक कारोबार करते हैं। रोजाना की तरह सोमवार की रात वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। मंगलवार की सुबह 10 बजे के करीब वह दुकान पहुँचे तो देखा कि शटर उखड़ी हुई है । अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखी नकदी करीब 30 हजार रुपये, चावल की बोरियाँ व बोरा सिलने वाली मशीन गायब थी। इसी तरह सुधीर जैन की दुकान में भी धावा बोलकर चोरों ने पूजा वाले चाँदी के सिक्के व 8 से 10 हजार नकदी रकम चोरी कर ली। जानकारी लगने पर मामला दर्ज कर पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।

6 माह में दूसरी बार हुई चोरी

श्रीराम ट्रेडर्स के संचालक शैलेंद्र ने बताया कि उनकी दुकान में 6 माह में दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। 17 मार्च को चोरों ने दुकान का शेड तोड़कर चोरी की थी। मंडी के अंदर चोरी की घटनाओं को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए सुरक्षा व गश्त बढ़ाने की माँग की है।

चोरी की घटनाओं से आक्रोश

चोरी की घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि मंडी में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही हैं, जो कि पुलिस व मंडी के सुरक्षा गार्डों की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह है। उनका कहना था कि मंडी प्रशासन से इस संबंध में बात करने पर व्यापारियों को बताया जाता है कि मंडी में रात्रि में 7 से 8 सुरक्षा गार्डों की डयूटी रहती है, लेकिन व्यापारियों का कहना था कि उन्हें सुरक्षा गार्ड नजर ही नहीं आते हैं।

Created On :   5 Sept 2023 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story