जबलपुर: उद्यमियों को बताया कैसे लें लाइसेंस और कैसे करें खाद्य की सुरक्षा

उद्यमियों को बताया कैसे लें लाइसेंस और कैसे करें खाद्य की सुरक्षा
  • कार्यक्रम में नीरज खंडेलवाल एवं उनकी टीम द्वारा व्यापारियों को टैली के महत्व एवं नए फीचर्स की जानकारी दी गई।
  • टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी दीपक खंडेलवाल द्वारा दी गई।
  • खाद्य सुरक्षा की जानकारी एवं जागरूकता के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लघु भारती के तत्वावधान में मंगलवार को टैली एवं खाद्य प्रसंस्करण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी दीपक खंडेलवाल द्वारा दी गई।

खाद्य संस्करण विषय पर खाद्य एवं औषधि विभाग के फूड इंस्पेक्टर पंकज श्रीवास्तव द्वारा खाद्य से जुड़ी समस्त फूड इकाइयों के लिए अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) एवं खाद्य सुरक्षा की जानकारी एवं जागरूकता के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम में नीरज खंडेलवाल एवं उनकी टीम द्वारा व्यापारियों को टैली के महत्व एवं नए फीचर्स की जानकारी दी गई। साथ ही ई-इनवाॅइस और ई-वे बिल, टैली में विभिन्न रिपोर्ट्स, टैली का मोबाइल आदि विषयों पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईसी के जीएम विनीत रजक, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष बीके नेमा सहित आनंद तिवारी आदि उद्यमी उपस्थित थे।

Created On :   21 Feb 2024 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story