जबलपुर: सड़क निगल रहे अनाज और सब्जी लाने वाले भारी वाहन, लोग हो रहे परेशान

सड़क निगल रहे अनाज और सब्जी लाने वाले भारी वाहन, लोग हो रहे परेशान
  • बल्देवबाग चौक से लटकारी का पड़ाव रोड पर दिनभर लग रहा लम्बा जाम
  • नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार यहाँ आकर जायजा तो लेते हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई उनके द्वारा नहीं की जाती है।
  • वाहन चालकों के बीच में आपसी विवाद होने के हालात भी बनने लगते हैं।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। शहर का एक मुख्य मार्ग ऐसा भी है जिसे सब्जी और अनाज लाने वाले भारी-भरकम वाहन लील रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बल्देवबाग चौक से लटकारी का पड़ाव रोड की जहाँ स्थित वेजिटेबल मार्केट और अनाज दुकानों के लिए राशन लेकर आने वाले वाहन दोनों ओर खड़े रहते हैं।

इस दौरान दिनभर जाम लगने और राहगीरों के बीच मारपीट होने जैसी स्थितयाँ भी निर्मित हो जाती हैं। इसके बावजूद नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार यहाँ आकर जायजा तो लेते हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई उनके द्वारा नहीं की जाती है।

सुबह से शुरू हो जाते हैं भारी वाहन आने

क्षेत्रीय जनों मदन लारिया, आशीष दीक्षित, राकेश निगम, ब्रजेश पटेल और राजकुमार केसरवानी आदि ने बताया कि लटकारी का पड़ाव क्षेत्र में सब्जी बाजार स्थित है। जहाँ सुबह से ही सब्जी एवं फल लेकर बड़े वाहन आने लगते हैं।

इस दौरान सब्जियाँ नीचे उतरने तक ये वाहन सड़क पर ही खड़े रहते हैं। इसके अलावा तरकारी खरीदने के लिए आने वाले लोग भी अपने निजी वाहनों से यहाँ पहुँचते हैं और इस दौरान इलाके में छोटे-बड़े वाहनों की धमाचौकड़ी लगातार बनी रहती है।

दोपहर बाद से ही लगने लगता है जाम

बल्देवबाग चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण होने के कारण इसके आसपास की दुकानों में आने वाले लोग भी अपने वाहन लटकारी का पड़ाव के आसपास ही खड़ा कर रहे हैं। इसके अलावा बड़ा फुहारा की ओर जाने वाले छोटे-बड़े वाहन और आसपास स्थित स्कूलों की गाड़ियाँ भी दिनभर इसी मार्ग से आवागमन करती हैं।

यही वजह है कि दोपहर 12 बजे के बाद से ही यहाँ जाम लगने और आगे निकलने के चक्कर में वाहन चालकों के बीच में आपसी विवाद होने के हालात भी बनने लगते हैं।

दिनभर खड़ी रहती हैं अनाज वाली गाड़ियाँ

इसी इलाके में अनाज विक्रय करने वाली दुकानें भी बड़ी संख्या में स्थित हैं। इन्हीं दुकानों तक रोजाना गेहूँ, चावल, दालें और चना आदि अनाज सामग्री लाने वाले ट्रक और बड़े-बड़े ट्रॉला आदि भी आते रहते हैं। इसके बाद ये सभी खाली होने तथा नो-एंट्री के चलते दिनभर सड़क के दोनों ओर ही खड़े होकर देर रात्रि को ही यहाँ से रवाना होते हैं।

फ्लाईओवर का निर्माण पूर्ण नहीं होने तक कुछ समस्याएँ तो बनी ही रहेंगी। इसके बाावजूद जल्द ही लटकारी का पड़ाव क्षेत्र का निरीक्षण कर उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी।

संतोष कुमार शुक्ला, डीएसपी ट्रैफिक, जबलपुर

Created On :   21 Feb 2024 1:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story