जबलपुर: ट्रेलर ने हाइवा को मारी टक्कर, चालक की मौत

ट्रेलर ने हाइवा को मारी टक्कर, चालक की मौत
  • बरेला थाना क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा
  • हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था
  • सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र में सोमवार की रात आनंद ढाबा के पास नागपुर जा रहे ट्रेलर से हाइवा की टक्कर हो गयी। टक्कर होने से हाइवा के ड्राइवर साइड का दरवाजा टूटा और वह दरवाजा सहित सड़क पर गिरकर ट्रेलर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू की। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस को रोहित कुमार निवासी बरगी पिपरिया ने बताया कि वह जादू कंपनी की गाड़ी चलाता है। बीती रात कंपनी से माल लेकर बरेला साइट जा रहा था।

उसी दौरान कंपनी की ही गाड़ी क्रमांक एमएच 34 बीजेड 0594 का चालक जगदार सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बिजनौर यूपी माल खाली कर बरेला साइट से कंपनी की ओर लौट रहा था। आनंद ढाबा के पास उसके हाइवा को नागपुर की ओर जा रहे रहे ट्रेलर क्रमांक आरजे 36 जीए 4351 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से चालक वाहन के गेट सहित सड़क पर गिरा और ट्रेलर के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने जाँच पड़ताल करते हुए ट्रेलर जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत

बरगी नगर चौकी क्षेत्र में सोमवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार ग्राम पड़रिया निवासी हेतराम मरावी ने थाने में सूचना देकर बताया कि वीरेंद्र उर्फ राजा सोयाम निवासी टिकरिया बरेला को दुर्गा नगर मोड़ के पास सोमवार की शाम किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।

हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण जाँच में लिया है।

Created On :   10 April 2024 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story