- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मुख्य चुुनाव अधिकारी आज लेंगे 3...
जबलपुर: मुख्य चुुनाव अधिकारी आज लेंगे 3 संभागों का चुनावी ब्योरा
- कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ की बैठक
- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे
- सीईओ एमपी की बैठक को लेकर हर तरह की तैयारियाँ की जा रही हैं
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर सहित रीवा और शहडोल संभागों में चल रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा मंगलवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा की जाएगी। इसके लिए जोरदार तैयारियाँ की जा रही हैं। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे के सत्र में जबलपुर संभाग और उसके बाद दोपहर 3 बजे से रीवा और शहडोल संभागों की समीक्षा की जाएगी।
समीक्षा में अब तक हुए चुनावी कार्यों के साथ ही आगामी दिनों में होने वाले मतदान और मतगणना पर चर्चा की जाएगी। इसे लेकर सोमवार को कलेक्टर ने स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन आज 9 अप्रैल को होटल कल्चुरी में 3 संभागों के निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि बैठक में संभागों के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
सीईओ एमपी की बैठक को लेकर हर तरह की तैयारियाँ की जा रही हैं। अभी तक किए गए चुनावी कार्यों पर मंथन हो रहा है, ताकि कहीं भी कोई चूक न हो पाए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना की अध्यक्षता में सोमवार को निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जिसमें सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक, पुलिस अधीक्षक और एडीएम सहित सभी एसडीएम व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में अभी तक किये निर्वाचन तैयारियों के एक-एक बिंदु पर विशेष चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि इलेक्शन को लेकर अलर्ट मोड में रहें। बैठक में कहा गया कि मतदान केन्द्र पर किसी को मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक फोटोयुक्त पहचान दस्तावेजों में से कोई एक दिखाकर मतदान किया जा सकेगा। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि 4 अप्रैल को अभ्यर्थियों को व्यय लेखा प्रस्तुत करने को कहा गया था और जिन अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया है वे 12 अप्रैल को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अपना व्यय लेखा प्रस्तुत कर सकते हैं।
अभी तक 175 अनुमतियाँ ली गईं
बताया जाता है कि अभी तक जिले में कुल 175 अनुमतियाँ ली गई हैं। इनमें वाहन की 146, रैली की 3, कार्यालय खोलने की 6, सभाओं के लिए 16 और मंच की 4 अनुमति प्रदान की गई है।
Created On :   9 April 2024 5:20 PM IST