- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बसों के स्पेशल परमिट पहले रोके, अब...
जबलपुर: बसों के स्पेशल परमिट पहले रोके, अब बिना आदेश के ही फिर से बनाने लगे
- परिवहन विभाग ने बसों के स्पेशल परमिट बनाना शुरू कर दिया है।
- लोक सभा चुनाव के लिए शहर में 750 बसों काे अधिग्रहित किया जाना है।
- परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पूरे प्रदेश में स्पेशल बसों के परमिट बनाना 4 अप्रैल से बंद कर दिया गया था। बसों के चुनावी कार्य में उपयोग के चलते स्पेशल बसों के परमिट बनाने के लिए जिस पोर्टल पर आवेदन करना होता है वही बंद था लेकिन अब परिवहन विभाग ने बसों के स्पेशल परमिट बनाना शुरू कर दिया है।
विशेष बात यह है कि आयुक्त परिवहन विभाग से अभी स्पेशल परमिट जारी करने के नये आदेश नहीं हैं लेकिन लोगों की शिकायत, बस ऑपरेटरों की डिमाण्ड पर इसको चालू किया गया है।
गर्मियों के सीजन में जिन्होंने शादियों के लिए बुकिंग कराई या जो धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं उन्होंने इस संबंध में परिहवन आयुक्त ग्वालियर को शिकायत की जिसके बाद यह परिमट जारी करने का निर्णय लिया गया। वैसे लोक सभा चुनाव के लिए शहर में 750 बसों काे अधिग्रहित किया जाना है।
550 बसें जबलपुर के लिए, 80 बसें डिण्डौरी, 100 बसें मण्डला और 100 बसें पुलिस कर्मियों के लिए चाहिए हैं। 16 अप्रैल को बसें अधिग्रहित कर ली जाएँगी। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।
Created On :   9 April 2024 2:49 PM IST