Jabalpur News: 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर भरा बरगी बांध, जंगली हिस्से में हो रही बारिश का असर

24 घंटे में 25 सेंटीमीटर भरा बरगी बांध, जंगली हिस्से में हो रही बारिश का असर
  • 412.30 मीटर पर पहुंचा जल स्तर, बांध में पानी आने की रफ्तार बढ़ी
  • जल भराव वाले स्टेशन पर अब रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जल्द स्तर और बढ़ने की संभावना है।

Jabalpur News: बरगी बांध के जल भराव वाले स्टेशन पर बीते कुछ दिन से अच्छी बारिश हो रही है। मण्डला, डिण्डौरी सहित इसके अन्य स्टेशनों के जंगली हिस्सों में जो बारिश हो रही है उससे तेजी से बांध में पानी आ रहा है। बांध में बीते 24 घंटे में 25 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है।

इसको मिलाकर बांध का जल स्तर गुरुवार की शाम तक 412.30 मीटर की सीमा तक पहुंच गया यह 30 प्रतिशत है। मानसून आने के पहले बांध का जल स्तर 20 प्रतिशत पर पहुंच गया था। जल प्रबंधन देखने वाले राजा राम रोहित के अनुसार बांध में इस समय 600 घन मीटर प्रति सेकेण्ड की रफ्तार से पानी आ रहा है।

जल भराव वाले स्टेशन पर अब रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे जल्द स्तर और बढ़ने की संभावना है।

बांध में कब कितना

पानी होना चाहिए

31 जुलाई तक

417.50

15 अगस्त तक

421.00

31 अगस्त तक

422.50

30 सितंबर तक

422.76

Created On :   4 July 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story