सूदखोर ने किराना व्यापारी के 48 लाख हड़पे

सूदखोर ने किराना व्यापारी के 48 लाख हड़पे
कोतवाली थाने में आरोपी महादेव पहलवान के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक किराना व्यापारी द्वारा खरीदे गये एक भूखंड का मामला निपटाने के नाम पर सूदखोर द्वारा 48 लाख रुपये हड़प लिए गये। व्यापारी द्वारा जब रकम वापस माँगी गई तो आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इस मामले की शिकायत किए जाने पर कोतवाली थाने में आरोपी सूदखोर महादेव अवस्थी उर्फ महादेव पहलवान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में आरोपी महादेव सूदखोरी के मामले में जेल जा चुका है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुकादमगंज व्यापारी संघ अध्यक्ष किराना व्यापारी भीमलाल गुप्ता द्वारा दी गई शिकायत में बताया गया कि तुलसी नगर में राजरानी दुबे और दुलीचंद पालन द्वारा प्लॉटिंग की गई थी जिसमें 4800 वर्गफीट का एक भूखंड बचा था। इस पर महादेव पहलवान ने कब्जा कर लिया। दोनों की मौत के बाद राजरानी के बेटे वीरेन्द्र ने उक्त जमीन को अपने नाम पर करा लिया। कब्जे वाले भूखंड को बेचने के िलए महादेव पहलवान की किराना व्यापारी भीमलाल से बात हुई। उसने व्यापारी से कहा कि वह जमीन मालिक वीरेंद्र से उक्त भूखंड की रजिस्ट्री करवा देगा। सौदा तय होने के बाद भीमलाल ने वीरेन्द्र को 80 लाख रुपए दिए जिसके बाद वीरेन्द्र ने उक्त जमीन की रजिस्ट्री भीमलाल के नाम पर करा दी। वहीं व्यापारी ने भूखंड का सौदा कराने वाले महादेव पहलवान को भी 48 लाख रुपए दे दिए। इस बीच जमीन के दूसरे मालिक रहे स्व. दुलीचंद पालन का बेटा शरतचंद पालन सामने आया और उसने जमीन की बिक्री पर आपत्ति लगवा दी। व्यापारी भीमलाल के कहने पर महादेव ने समझौता कराने की बात कही, बाद में अपने वादे से मुकर गया। व्यापारी द्वारा रकम वापस माँगे जाने पर वह व्यापारी को धमका रहा था।

Created On :   23 July 2023 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story