- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मोपेड से चक्कर लगाकर बेच रहे थे नशे...
मोपेड से चक्कर लगाकर बेच रहे थे नशे की डोज
जबलपुर। नशीले इंजेक्शन का कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के दौरान बेलबाग पुलिस ने शनिवार की रात छापामारी कर मोपेड सवार एक युवक से साढ़े 3 सौ नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए हैं। पुलिस की घेराबंदी के दौरान पकड़े गये आरोपी का एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
बेलबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी टीके विद्यार्थी द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने व नशीले इंजेक्शन बेचने वालों पर कार्रवाई करने एवं बिना पर्ची के नशीले इंजेक्शन बेचने वालों का ड्रग लाइसेंस निरस्त कराने के निर्देश दिए थे। अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमसागर स्थित एक मंदिर के पास मोपेड क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 5550 में दो लड़के नशे के इंजेक्शन बेच रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो मोपेड सवार एक युवक भाग निकला, वहीं उसके साथी को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रीतेश चौधरी निवासी रानीताल व भागने वाले का नाम रवि तिवारी करियापाथर मरघटाई बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से साढ़े 3 सौ नग नशीले इंजेक्शन जब्त किए। आरोपी ने बताया कि रवि तिवारी उसे नशीले इंजेक्शन बेचने के लिए रोजाना 4 सौ रुपये देता था और वह दो सौ रुपये में नशे की डोज बेचता था।
Created On :   23 July 2023 11:15 PM IST