- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ये कैसा इत्तेफाक.. 100 किमी चलने के...
ये कैसा इत्तेफाक.. 100 किमी चलने के बाद बस से उतरे तभी ट्रक ने रौंदा, दो की मौत, 6 घायल
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तकरीबन 100 किमी दूर नरसिंहपुर से बस पर सवार होकर एक बड़ा परिवार खुशियाँ मनाते हुए तेवर तक आ पहुँचा, तभी कुछ लोग रि-फ्रेशमेंट के लिए उतरे। अजीब इत्तेफाक है कि तभी कई किमी का सफर तय करते तेज रफ्तार ट्रक आया और दो लोगों को रौंदते हुए सीधे बस से जा टकराया। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बस में पीछे की सीट पर सवार 6 लोग घायल हो गए।
भेड़ाघाट थाना क्षेत्र में रविवार की रात हुए हादसे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से ट्रक जब्त कर लिया। भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार सुब्बाशाह मस्जिद के पीछे हनुमानताल निवासी मो. सरफराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रविवार को बुनियादी ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1173 में सवार होकर अपनी बहन की रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के लिए नरसिंहपुर गये थे। बस में 25 से 30 लोग सवार थे। पार्टी से लौटते समय रात सवा 3 बजे के करीब तेवर ब्रिज के पास बस रुकवाकर निस्तार के लिए उतरे थे। उसी दौरान ट्रक क्रमांक एमएच 18 बीए 2520 के चालक ने तेज रफ्तार लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस के पीछे खड़े जाहिद हुसैन उम्र 58 वर्ष निवासी मक्का नगर एवं मो. नसीम उम्र 35 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम को टक्कर मारी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौत हो गई। इसके बाद ट्रक के बस से टकराने से बस में पीछे वाली सीट पर सवार हसनैन, खुशनुमा, इकरा, आशीष पोरते सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। हादसे की खबर से परिवार में शादी की खुशियाँ मातम में बदल गईं। भेड़ाघाट पुलिस ने धारा 279, 337, 304-ए के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक समीर मुसलमान निवासी खरगोन को गिरफ्तार कर लिया है।
सिहोरा के पास सड़क हादसे में गई जान
इसी तरह सिहोरा थाना क्षेत्र में एनएच-30 हाईवे पर कन्हैया ढाबा के पास रविवार की रात साढ़े 12 बजे के करीब अज्ञात भारी वाहन की टक्कर लगने से मोपेड सवार कटनी निवासी विष्णु उर्फ हनी दुबे उम्र 33 वर्ष की मौत हो गई। मृतक ट्रांसपोर्टिंग का काम करता था और मोपेड से वापस कटनी लौट रहा था।
स्कॉर्पियो की टक्कर से दो की मौत
बरगी थाना क्षेत्र में रविवार की रात 12 बजे के करीब मंगेली तिराहे के पास बेलगाम भागती स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बरगी सिहोरा निवासी चैन सिंह उम्र 50 वर्ष अपने साथी बसंत मरावी उम्र 44 वर्ष को लेकर बाइक क्रमांक एमपी 20 एफडब्ल्यू 1605 से जबलपुर की तरफ आ रहे थे। मंगेली तिराहे के पास स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 07 एजे 8365 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो जब्त कर आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए।
Created On :   15 May 2023 11:56 PM IST