- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- लीज होल्ड प्रकरण,माढ़ोताल तालाब...
Jabalpur News: लीज होल्ड प्रकरण,माढ़ोताल तालाब सौंदर्यकरण, गौ माता के उत्थान और चौराहों के चौड़ीकरण की क्या है योजना:

Jabalpur News । मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान जबलपुर उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर सरकार से जवाब मांगे। उनके प्रश्न मुख्यतः गौ-माताओं के उत्थान, लीज होल्ड भूमि का फ्री होल्ड में परिवर्तन, तालाबों के जीर्णोद्धार, और चौराहों के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण से संबंधित थे।
गौ-कल्याण व डेयरी विकास के संबंध में डॉ. पाण्डेय ने स्वावलंबी गौ-शालाओं की नीति, चारा अनुदान, और डेयरी कैपिटल योजना की जानकारी मांगी। राज्य मंत्री पशुपालन श्री लखन पटेल ने बताया कि चारा अनुदान 20 से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति पशु प्रतिदिन किया गया है। मुख्यमंत्री गौरक्षा संकल्प सम्मेलन में शुरू की गई 406 चलित पशु चिकित्सा इकाइयों से अब तक 2.22 लाख गौ-माताओं को लाभ मिला है। लीज होल्ड भूमि को फ्री होल्ड में बदलने के प्रश्न पर नगरीय विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने जानकारी दी कि अभी तक कोई भूमि फ्री होल्ड में परिवर्तित नहीं की गई है तथा 171 प्रकरण लंबित हैं। विभागीय प्रक्रिया जारी है . तालाबों के संरक्षण को लेकर माढ़ोताल तालाब के जीर्णोद्धार के विषय में बताया गया कि प्रस्ताव परीक्षणाधीन है और बजट उपलब्धता पर निर्णय होगा। डीपीआर की अनुमानित लागत ₹8 करोड़ है .
Created On :   2 Aug 2025 12:24 AM IST