Jabalpur News: कॉलेजों में एडमिशन की डेट बढ़ी अब 14 अगस्त तक होंगे प्रवेश

  • कई कोर्सों में प्रवेश के लिए चल रही जद्दोजहद, तो कई में सीटें खालीं
  • साइंस काॅलेज में स्नातक की 1300 सीटें है, जिनमें करीब 1250 सीट भर चुकी हैं।
  • शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की 1350 सीटें हैं

Jabalpur News: कॉलेजों में एक बार फिर एडमिशन के लए डेट बढ़ाई गई है। अब स्टूडेंट्स 14 अगस्त तक प्रवेश ले सकते हैं। इन दिनों कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया जोरों पर है और छात्र-छात्राएं अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्सों में प्रवेश के लिए जोर लगा रहे हैं। कई कॉलेज ऐसे हैं जहां लगभग सभी सीटें भर गई हैं, तो कई में बहुत सारी सीटें खाली हैं। कुछ कोर्स ऐसे भी हैं जिनमें प्रवेश के लिए अधिक मारामारी नहीं है, जबकि कुछ कोर्सों में तो पहले ही सभी सीटें भर चुकी हैं।

कॉलेज लेवल काउंसलिंग के लिए पहले 31 जुलाई तक की तिथि थी और छात्र-छात्राएं उसी के आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी कर रहे थे। गुरुवार को कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शासकीय, अनुदान प्राप्त, अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक कक्षाओं के सीएलसी अतिरिक्त चरण के लिए 31 जुलाई तक की तारीख निर्धारित की गई थी, जिसमें वृद्धि करते हुए अब 14 अगस्त तक प्रवेश दिए जाएंगे।

अब रहेगा अंतिम मौका

बताया जाता है कि अब यह अंतिम अवसर रहेगा और इसके बाद तिथि में बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं है। पसंद का कॉलेज न मिलने से जो छात्र-छात्राएं अभी तक प्रवेश नहीं ले पाए हैं उनके लिए भी अब आर या पार की बात है। बताया जाता है कि शासकीय होम साइंस काॅलेज में स्नातक और स्नातकोत्तर में 1634 सीटें हैं। इनमें स्नातक की 1033 और स्नातकोत्तर की करीब 250 सीटें भरी हैं।

साइंस काॅलेज में स्नातक की 1300 सीटें है, जिनमें करीब 1250 सीट भर चुकी हैं। स्नातकोत्तर की 190 सीटों में 150 भरी हैं। शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की 1350 सीटें हैं और प्रथम राउंड में यहां 167 व दूसरे राउंड में 75 एडमिशन हुए, जबकि सीएलसी 1 राउंड में 107 प्रवेश लिए गए। इस प्रकार कुल 349 एडमिशन हो गए हैं। वहीं अभी तक 1001 सीटें खाली हैं।

Created On :   1 Aug 2025 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story