- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर-रायपुर व रीवा-पुणे 3 अगस्त...
दाे ट्रेनों की सौगात: जबलपुर-रायपुर व रीवा-पुणे 3 अगस्त से पटरी पर दौड़ेंगी

- विंध्य, महाकोशल, छग और महाराष्ट्र के यात्रियों को मिलेगा फायदा
- जबलपुर से रायपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस जबलपुर मुख्य स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी।
Jabalpur News: रक्षाबंधन पर्व से पहले दो नई ट्रेनों की और सौगात मिल गई है, रीवा-जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस और जबलपुर से रायपुर नई ट्रेन 3 अगस्त से पटरी पर दौड़ने लगेंगी। इसके साथ ही एक ट्रेन और इसी दिन से चलेगी जो भावनगर से अयोध्या तक चलेगी। इन ट्रेनों को चलाने की घोषणा रेल मंत्री द्वारा 29 मई को की गई थी, तभी से इनका इंतजार हो रहा था। इन ट्रेनों के चलने से बड़ी संख्या में यात्रियों को राहत मिलेगी।
बताया गया है कि पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस नैनपुर और गोंदिया होते हुए रायपुर तक चलाई जाएगी, जिससे महाकौशल और छत्तीसगढ़ के बीच यात्री आवागमन में सुविधा होगी। रायपुर के लिए अभी अमरकंटक एक्सप्रेस पर निर्भर होना पड़ता है। इसी तरह नई ट्रेन रीवा से जबलपुर होते हुए पुणे तक चलाई जाएगी। इससे विंध्य क्षेत्र से महाराष्ट्र की ओर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा और सुविधाजनक विकल्प मिलेगा हालांकि रेलवे बोर्ड द्वारा अभी दोनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसके जल्द जारी होने की संभावना व्यक्त की गई है।
सांसद द्वय ने कहा: जबलपुर की जनता को मिलेगी राहत- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 3 अगस्त को कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे, वहीं जबलपुर स्टेशन से सुबह 10 बजे ट्रेनों काे राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा, सुमित्रा वाल्मीकि, लोकसभा सांसद आशीष दुबे व अन्य जनप्रतिनिधि इसे हरी झंडी दिखाएंगे। सांसद श्री तन्खा ने कहा है कि दोनों ट्रेनों के चलने से जबलपुर की जनता को लाभ होगा, वहीं सांसद श्री दुबे ने जनहित की दृष्टि से रेल मंत्रालय की इस पहल को अनुकरणीय बताया है।
ट्रेनों का यह रहेगा रूट
रीवा-पुणे : रीवा से पुणे के लिए जो नई ट्रेन 3 अगस्त से चलेगी उसके लिए जो रूट तैयार किया गया है उसके अनुसार रीवा से यह ट्रेन सुबह 6:45 बजे रवाना होकर सतना, मैहर, कटनी होते हुए सुबह 10:10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, नागपुर से होते हुए दूसरे दिन 9:45 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में पुणे से दोपहर 3:15 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शाम साढ़े 5 बजे रीवा पहुंचेगी।
जबलपुर-रायपुर ट्रेन
जबलपुर से रायपुर तक इंटरसिटी एक्सप्रेस जबलपुर मुख्य स्टेशन से सुबह 6 बजे रवाना होगी। जो कछपुरा, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगांव, दुर्ग होते हुए दोपहर 1:50 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में रायपुर से दोपहर 2:45 बजे चलेगी और रात 10:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।
Created On :   1 Aug 2025 6:54 PM IST