Jabalpur News: सेवानिवृत्ति के बाद अब समाज सेवा में देंगे वक्त

  • पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय सहित जबलपुर, भोपाल, कोटा मण्डलों एवं दोनों कारखानों के 161 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए।
  • आयुध निर्माणियों में हुई सेवानिवृत्ति

Jabalpur News: गुरुवार को आयुध निर्माणियों के गेटों पर जश्न का माहौल रहा। अवसर था यहां वर्षों तक कार्यरत रहने वाले अनेक कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति का। फूल-माला व ढोल-धमाकाें के साथ सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों का उनके परिजनों ने तिलक वंदन कर स्वागत किया। कोई अपने पिता को लेने आया, तो कोई अपने भाई व अपनी मां को। इस सत्कार से अभिभूत हुए सेवानिवृत्त कर्मियों ने कहा कि वर्षों तक संस्थान की सेवा की और अब अपना शेष समय समाज सेवा को देंगे।

ये हुए सेवानिवृत्त

आयुध निर्माणी खमरिया से 16 अधिकारी-कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इनमें लुईसा, राजू जैकब, श्रीमती मीना तिवारी, हरिनारायण सोनी, प्रमोद शर्मा, जय कुमार सिंह, नत्थूलाल, लाल बहादुर राय, श्रीमती चंपा बाई, सुरेन्द्र मांझी, गुलाब चंद्र, गजेन्द्र पाल, जयकरण सिंह, योगेन्द्र प्रताप सिंह, मोहम्मद यूसुफ सिद्दीकी, संतोष कुमार नामदेव शामिल रहे। इसी तरह व्हीकल फैक्ट्री और जीसीएफ से भी अनेक कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए।

31 रेल कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त

जबलपुर रेल मंडल में गुरुवार को मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रेल सेवा पूर्ण करने पर 31 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गई। सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में राजेश राय त्रिपाठी, मुन्ना बैठा एवं कर्मचारियों में प्रमोद कुमार शुक्ला, मोहम्मद मनुद्दीन, महेन्द्र कुमार एवं संतोष कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे। सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों का भुगतान एन.ई.एफ.टी के माध्यम से किया गया।

सेवानिवृत्ति कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा के साथ ही वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा एवं सहायक कार्मिक अधिकारी शची पति नंदन के साथ ही कार्मिक एवं लेखा विभाग के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय सहित जबलपुर, भोपाल, कोटा मण्डलों एवं दोनों कारखानों के 161 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए।

Created On :   1 Aug 2025 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story