Jabalpur News: इंस्टाग्राम पर हुआ विवाद, चाकू लेकर स्कूल के भीतर घुसा युवक

  • स्टाफ से की झूमाझपटी, अधारताल थाने में एफआईआर
  • सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल पहुंची और छात्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

Jabalpur News: अधारताल थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं के छात्र द्वारा इंस्टाग्राम पर कमेंट्स करने पर बदमाश से उसका विवाद हो गया। जिसके चलते आरोपी युवक गुरुवार को छात्र पर हमला करने चाकू लेकर पहुंचा। उसे देख छात्र स्कूल के अंदर भागा और दफ्तर में जाकर छिप गया। उसका पीछा कर आरोपी चाकू लहराते हुए स्कूल में घुसा और दफ्तर में प्रवेश कर छात्र पर हमले का प्रयास किया।

इस दौरान स्टाफ ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने छात्र व स्टाफ से झूमाझपटी कर मारपीट की। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। उधर सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नमन तिवारी उम्र 17 वर्ष अधारताल स्थित सिम्बाॅयसेस स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ता है। उसने इंस्टाग्राम पर कमेंट्स किया था जिसे लेकर उसका सुहागी निवासी विधान रजक उर्फ चीकू से विवाद हो गया।

विवाद बढ़ने पर विधान चाकू लेकर गुरुवार को नमन के स्कूल पहुंचा। वह चेहरे में कपड़ा बांधे हुए था। दोपहर साढ़े एक बजे के करीब स्कूल की छुट्टी हुई, तो नमन स्कूल के बाहर निकला तभी घात लगाए बैठा विधान उसकी तरफ लपका और चाकू से हमला कर दिया। बचकर नमन स्कूल के अंदर भागा तो विधान ने उसका पीछा किया और चाकू लहराते हुए स्कूल में घुसा और नमन को दफ्तर में जाता देख वह भी दफ्तर में घुस गया।

वहां पर स्टाफ ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने स्टाफ के साथ झूमाझपटी की और नमन से मारपीट की और वहां से भाग गया। सूचना मिलने पर पुलिस स्कूल पहुंची और छात्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

Created On :   1 Aug 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story