Mumbai News: अब एक क्लिक पर डॉक्टरों को मिलेगी मरीज के स्वास्थ्य की हिस्ट्री - जानिए कैसे

अब एक क्लिक पर डॉक्टरों को मिलेगी मरीज के स्वास्थ्य की हिस्ट्री - जानिए कैसे
  • मुंबई में मनपा की 177 डिस्पेंसरी में योजना लागू
  • इंटरनेट सुविधा के लिए 32 करोड़ रुपए मंजूर
  • सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लागू हो सकती है एचएमआईएस

Mumbai News. राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) फिर से लागू करने की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसके लिए इंटरनेट सेवा जरूरी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इंटरनेट के लिए 32.21 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। मुंबई में महानगरपालिका संचालित 177 डिस्पेंसरी में शुक्रवार से एचएमआईएस लागू हो गई है। डॉक्टरों और मरीजों के लिए यह प्रणाली उपयोगी है। एचएमआईएस से डॉक्टरों को मरीज के स्वास्थ्य की हिस्ट्री एक क्लिक में मिल जाएगी। वहीं केस पेपर निकालने के लिए रोगी या उनके परिजन को कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी। केस पेपर सहेजने की झंझट से भी निजात मिल जाएगी। वैसे 5 जुलाई, 2022 तक सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यह प्रणाली लागू थी। इसके बाद यह सेवा बंद कर दी गई। इस कारण इलाज के लिए आए मरीज से जुड़ी जानकारी, उन्हें दी गईं दवाएं आदि के बारे में केस पेपर पर डॉक्टरों को हाथ से लिखना पड़ता है।

सेवा प्रदाता का चयन

एचएमआईएस के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए ‘नेक्स्ट जेन ई-हॉस्पिटल' प्रणाली शुरू करने को मंजूरी दी गई है। इंटरनेट सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए टेंडर प्रक्रिया के तहत सेवा प्रदाता कंपनी चयनित की गई है। इस संबंध में आवश्यक खर्च को मंजूरी भी दी गई है।

कंप्यूटर आदि के लिए निधि मंजूर

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत 52 सरकारी चिकित्सा संस्थानों में एचएमआईएस लागू करने के लिए सॉफ्टवेयर मिल गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 366 बारकोड स्कैनर खरीदने के लिए 29 लाख रुपए व ऑल-इन-वन कंप्यूटर और 650 प्रिंटर की खरीद के लिए 7 करोड़ 28 लाख रुपए मंजूर किए हैं।

Created On :   2 May 2025 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story