- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शिक्षकों को प्रति घंटा मिलनेवाला...
Mumbai News: शिक्षकों को प्रति घंटा मिलनेवाला मानधन बढ़ा कर दोगुना किया, तीन मंत्री इटली के दौरे पर जाएंगे

- कॉलेज में ऐसे शिक्षक को 150 की जगह 300 रुपए मिलेंगे
- स्कूल में ऐसे शिक्षक को 120 की जगह 250 रुपए मिलेंगे
- राज्य के तीन मंत्री इटली के दौरे पर जाएंगे
Mumbai News. गैर-सरकारी निजी मान्यता प्राप्त माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाने के बदले घंटा आधारित भुगतान पानेवाले शिक्षकों का मानधन दोगुना कर दिया गया है। स्कूली शिक्षा व क्रीडा विभाग की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक उच्च माध्यमिक/कनिष्ठ महाविद्यालयों (कॉलेज) में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रति घंटा के लिए 300 रुपए मानधन दिया जाएगा, जो अब तक 150 रुपए था। इसी तरह माध्यमिक स्कूलों में तैनात घंटा आधारित शिक्षकों को 250 रुपए प्रति घंटा मानधन मिलेगा, जिन्हें 120 रुपए मिलते थे। इससे पहले 2022 में घंटा आधारित शिक्षकों का मानधन बढ़ाया गया था। शासनादेश में उन स्कूलों में घंटा आधारित शिक्षकों को तैनात करने की छूट दी गई है जहां नियमित शिक्षक नहीं हैं। यह भी स्पष्ट किया गया है कि घंटा आधारित शिक्षकों की नियुक्ति के दौरान यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वे निर्धारित योग्यता पूरी करते हों।
नियमित भुगतान की व्यवस्था करें
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक व उच्च माध्यमिक) पुणे, को कहा गया है कि वे घंटा आधारित शिक्षकों को नियमित भुगतान की व्यवस्था करें। बता दें कि जिन मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में किसी विषय के लिए शिक्षक उपलब्ध नहीं होते हैं, वहां घंटा आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है, ताकि समय पर पाठ्यक्रम पूरा किया जा सके।
राज्य के तीन मंत्री इटली के दौरे पर जाएंगे
इसके अलावा अब प्रदेश के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे, राज्य के विपणन मंत्री जयकुमार रावल और प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री आशीष जयस्वाल विदेश दौरे पर जाएंगे। राज्य सरकार ने तीन मंत्रियों के यात्रा की अवधि मिलाकर 4 से 9 मई तक के लिए विदेश दौरा मंजूर किया है। तीनों मंत्री इटली के रेमनी में 6 से 8 मई तक आयोजित मैकफ्रूट -2025 कृषि प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। यह फल और सब्जी प्रक्रिया, तकनीकी और विपणन के क्षेत्र की बड़ी प्रदर्शनी है। सरकार का दावा है कि तीन मंत्री प्रदर्शनी में जाकर वैश्विक बाजार का ट्रेंड समझेंगे। इससे महाराष्ट्र के कृषि उत्पादनों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में मदद मिल सकेगी। इसके अलावा तीन मंत्री रोम-इटली के भारतीय दूतावास, चेंबर्स ऑफ कॉमर्स, आयातदार और वितरक प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
Created On :   2 May 2025 9:24 PM IST