Mumbai News: मुंडे को अश्लील मैसेज भेजने वाला पुणे से गिरफ्तार, परली का रहनेवाला है आरोपी

मुंडे को अश्लील मैसेज भेजने वाला पुणे से गिरफ्तार, परली का रहनेवाला है आरोपी
  • जांच में जुटी महाराष्ट्र साइबर सेल
  • पढ़ाई के लिए पुणे के भोसरी में रहता था छात्र
  • मुंडे के गृह क्षेत्र परली का रहनेवाला है आरोपी

Mumbai News. राज्य की कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता पंकजा मुंडे को अश्लील मैसेज भेजने और फोन करने के मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने पुणे के भोसरी इलाके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमोल काले है। वह बीड जिले के परली का रहने वाला है, जो पंकजा का गृह क्षेत्र है। पढ़ाई के लिए वह पुणे के भोसरी इलाके में रहता था। साइबर सेल के अधिकारी ने बताया कि आरोपी कुछ दिन से पंकजा मुंडे को कॉल और मैसेज भेज परेशान कर रहा था। आरोपी ने यह सिर्फ मुंडे को परेशान करने के मकसद से किया या इसके पीछे कुछ साजिश है, इसकी जांच साइबर सेल कर रही है। प्रदेश भाजपा कार्यालय में सोशल मीडिया समन्वयक निखिल भामरे ने पंकजा को परेशान करनेवाले अज्ञात शख्स के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। इस आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 78 और 79 के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

नंबर का पता लगाया

पुलिस ने पहले उस नंबर का पता (ट्रेस) लगाया, जिससे अश्लील कॉल और मैसेज किया जा रहा था। मोबाइल की लोकेशन भोसरी मिली। इसके बाद साइबर सेल ने स्थानी. पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में गुनाह कबूल कर लिया है।

Created On :   2 May 2025 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story