Mumbai News: धनंजय मुंडे ने कहा - मेरा इलाज चल रहा है, यहां मेरा घर नहीं, इसलिए बंगला नहीं छोड़ा

धनंजय मुंडे ने कहा - मेरा इलाज चल रहा है, यहां मेरा घर नहीं, इसलिए बंगला नहीं छोड़ा
  • दमानिया की मुंडे को चेतावनी
  • 48 घंटे में खाली करें बंगला
  • मुंडे ने दिया सेहत का हवाला
  • मंत्री पद छोड़ा लेकिन बंगला नहीं छोड़ा

Mumbai News. पूर्व मंत्री और राकांपा (अजित) विधायक धनंजय मुंडे मंत्री पद छोड़ने के लगभग 5 महीने बाद भी सरकारी बंगले को खाली नहीं करने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मुंडे ने इन खबरों पर अब स्पष्ट किया कि उन्होंने सरकारी बंगला इसलिए खाली नहीं किया क्योंकि उनका मुंबई में इलाज चल रहा है। शहर में उनका कोई निजी आवास नहीं है, जिसके चलते वह अभी तक बंगला खाली नहीं कर सके हैं। चूंकि जिस बंगले में मुंडे रह रहे हैं, वह बंगला मंत्री छगन भुजबल को अलॉट किया जा चुका है। पत्रकारों से बातचीत में मुंडे ने कहा कि कुछ लोग यह प्रचार कर रहे हैं कि मैंने नियमों के खिलाफ बंगले पर कब्जा किया है। जबकि सच्चाई यह है कि मेरा मुंबई में इलाज जारी है और यहां मेरा कोई घर नहीं है। इसलिए मैं अभी तक बंगले में ही रह रहा हूं। उन्होंने कहा कि जैसे ही इलाज पूरा होगा और आवश्यक व्यवस्था हो जाएगी, मैं नियमों के अनुसार बंगला खाली कर दूंगा। मुंडे ने आगे कहा कि इस मामले को लेकर अनावश्यक राजनीति की जा रही है। हालांकि सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने सरकार के साथ-साथ मुंडे को भी चेतावनी दी है। दमानिया ने कहा कि अगर मुंडे पर लगे किराए की रकम को माफ किया तो वह उनके खिलाफ प्रदर्शन करेंगी। इसके साथ ही मुंडे को उन्होंने 48 घंटे में बंगला खाली करने को कहा है।

मंत्री पद छोड़ा लेकिन बंगला नहीं छोड़ा

मुंडे ने मस्साजोग सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में विपक्ष द्वारा घेरे जाने के बाद 4 मार्च को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने मुंडे को इस्तीफा देने के 15 दिनों बाद ही नियमों के मुताबिक बंगला खाली करने का आदेश दिया था। लेकिन उन्होंने इस्तीफा देने के लगभग 5 महीना बीत जाने के बाद भी बंगला नहीं छोड़ा है। खबर है कि अभी तक मुंडे पर करीब 42 लाख का जुर्माना हो चुका है।

Created On :   13 Aug 2025 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story