Mumbai News: धमकियों के बाद कपिल शर्मा और उनके परिवार को मिली पुलिस सुरक्षा

धमकियों के बाद कपिल शर्मा और उनके परिवार को मिली पुलिस सुरक्षा
  • मुंबई पुलिस ने लिया फैसला
  • धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने उठाया बड़ा कदम

Mumbai News. कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में स्थित कैप्स कैफे पर एक महीने में दो बार हुई गोलीबारी और बिश्नोई गैंग के गुर्गों द्वारा जारी की गई धमकियों के बाद मुंबई पुलिस ने कपिल और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई है। मुंबई पुलिस आयुक्त देवेन भारती ने कहा कि हमने एहतियात के तौर पर कपिल को सुरक्षा दी है। हम लगातार कपिल शर्मा के संपर्क में हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल की सुरक्षा में घर के बाहर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही कपिल के शूटिंग के ठिकानों पर भी पुलिस सुरक्षा तैनात रहेगी। इसके आलावा घर पर मिलने आनेवालों पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कपिल शर्मा की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।

Created On :   11 Aug 2025 9:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story