- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र में पूरी तरह डिजिटल है...
Mumbai News: महाराष्ट्र में पूरी तरह डिजिटल है पीडीएस, लगभग 100 प्रतिशत राशन कार्ड आधार से जुड़े

- महाराष्ट्र में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) पूरी तरह से डिजिटल है
- 100 प्रतिशत राशन कार्ड आधार से जुड़े
New Delhi News. केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) पूरी तरह से डिजिटल है। इसके साथ ही 100 प्रतिशत राशन कार्ड को आधार से जोड़ दिया गया है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में यह जानकारी दी। लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड और एनसीपी (शरद) सांसद सुप्रिया सुले के पूछे गए सवाल का लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पीडीएस को एंड-टू-एंड कंप्यूटरीकरण प्रयास के तहत महाराष्ट्र में पीडीएस प्रचालन पूरी तरह डिजिटल है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में 52,848 उचित दर की दुकानों पर ई-पीओएस उपकरण लगाए गए हैं।
जोशी ने बताया कि महाराष्ट्र में लगभग 100 प्रतिशत राशन कार्डों को आधार से जोड़ दिया गया है और एनएफएसए स्कीम के अंतर्गत 97.84 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से होता है। दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों में जहां नेटवर्क की समस्याएं हैं, वहां ई-पीओएस उपकरणों के माध्यम से ऑफलाइन पद्धति का उपयोग करके खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी राज्यों को सलाह दी गई है कि नेटवर्क /कनेक्टिविटी संबंधी समस्याओं,अन्य तकनीकी कारणों या लाभार्थी के खराब बायोमेट्रिक की वजह से आधार प्रमाणीकरण की विफलता की वजह से किसी भी वास्तविक लाभार्थी परिवार को सब्सिडी वाले खाद्यान्न का पात्र कोटा प्राप्त करने से वंचित नहीं किया जाएगा।
Created On :   6 Aug 2025 9:19 PM IST