Mumbai News: विरार इमारत हादसा: जमीन मालिक की बेटी-दामाद गिरफ्तार

विरार इमारत हादसा: जमीन मालिक की बेटी-दामाद गिरफ्तार
  • क्राइम ब्रांच यूनिट 3 को सौंपी गई जांच
  • मलबे में दबकर 17 लोगों की हो चुकी है मौत

Mumbai News विरार पूर्व के विजय नगर में मंगलवार को हुए रमाबाई अपार्टमेंट हादसे की जांच क्राइम ब्रांच की यूनिट 3 को सौंप दी गई है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए जमीन मालिक दिवंगत परशुराम दलवी की दो बेटियां शुभांगी भोइर (38), संध्या पाटील (35) और दामाद सुरेंद्र भोइर (46) और मंगेश पाटील (35) को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने चारो को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में इमारत निर्माण करनेवाले बिल्डर नीतल साने (48) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को नीतल की पुलिस कस्टडी कोर्ट ने 3 सितंबर तक बढ़ा दी है।

इस हादसे में इमारत के मलबे में दबकर 17 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रमाबाई अपार्टमेंट का निर्माण वर्ष 2008 से 2012 के बीच अवैध रूप से किया गया था। वर्ष 2020 में वसई-विरार शहर महानगर पालिका ने इसकी मरम्मत को लेकर नोटिस जारी किया था, लेकिन बिल्डर और मालिकों ने कोई कदम नहीं उठाया।


Created On :   30 Aug 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story