सुविधा: अब ग्रामीण महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाएगी मैमोग्राफी मोबाइल वैन

अब ग्रामीण महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाएगी मैमोग्राफी मोबाइल वैन
  • मुफ्त में होगी जांच
  • अत्याधुनिक सुविधाओं से है सुसज्जित

डिजिटल डेस्क, मुंबई. ब्रेस्ट कैंसर के मामले बढ़ते ही जा रहे है। 50 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को होनेवाला यह कैंसर अब 30 की उम्रवाली महिलाओं को भी अपनी चपेट में ले रहे है। इतना ही नहीं यह दुनियाभर में महिलाओं की मौत का एक प्रमुख कारण भी है। समय पर निदान से ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम टाला जा सकता है। हालांकि शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में स्क्रीनिंग का अभाव है। इसे अब दूर करेगी मैमोग्राफी मोबाइल वैन। इस वैन का अनावरण रविवार को किया गया। यह वैन ग्रामीण इलाकों में घूमकर वहां की महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर की स्क्रीनिंग मैमोग्राफी मशीन से की जाएगी। चिकित्सा अनुसंधान के अनुसार स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने और उपचार के लिए मैमोग्राफी सबसे अच्छा उपकरण है। इससे जीवित रहने की दर बहुत बढ़ जाती है। चिकित्सा अनुसंधान से पता चलता है कि वार्षिक मैमोग्राम स्तन कैंसर से मरने का जोखिम लगभग 40 फीसदी कम कर सकता है। लेकिन, कई महिलाएं अनभिज्ञता के कारण या आस-पास अनुपलब्धता के कारण अपना वार्षिक मैमोग्राम नहीं करा पा रही हैं। इसे ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ ऑन्को सर्जन डॉ. अनिल हेरोर ने एक सामाजिक पहल करते हुए मैमोग्राफी मोबाइल वैन की शुरुआत की है। इस मोबाइल वैन और उनके ऑन्को होप अनिल कैंसर केयर क्लीनिक का उद्घाटन रविवार को मुलुंड में शिवसेना(शिंदे) के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने किया। लॉन्च के दौरान अभिनेता संदीप कुलकर्णी और कंचन अधिकारी मौजूद थे।

सभी सुविधाओं से उपलब्ध है वैन

डॉ. हेरोर ने बताया कि यह वैन नवीनतम तकनीक से सुसज्जित है। यह वैन ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाली महिलाओं को मुफ्त मैमोग्राफी सेवाएं प्रदान करेगी। इससे महिलाओं में स्तन कैंसर का निदान जल्दी हो सकेगा और समय पर इलाज से ब्रेस्ट कैंसर के जोखिमों को टाला जा सकता है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि यह मोबाइल मैमोग्राफी वैन स्तन कैंसर के देर से निदान के कारण होने वाली मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी। इसके साथ ही इनकी कैंसर क्लिनिक में कैंसर मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं प्रदान की जा सकेगी। यह क्लीनिक स्क्रीनिंग के साथ निदान, कैंसर कीमोथेरेपी, कैंसर सर्जरी, अस्थि मज्जा बायोप्सी, कैंसर से संबंधित रक्त परीक्षण, आनुवंशिक परामर्श और परीक्षण, फिजियोथेरेपी आदि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

Created On :   19 Nov 2023 8:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story