Mumbai News: दुबई से मुंबई आ रहे विमान में धूम्रपान, यात्री के खिलाफ मामला दर्ज

दुबई से मुंबई आ रहे विमान में धूम्रपान, यात्री के खिलाफ मामला दर्ज
  • मुर्तजा अली खान के खिलाफ सहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज
  • दुबई से मुंबई आ रहे विमान में धूम्रपान

Mumbai News. दुबई से मुंबई आ रहे स्पाइस जेट (एसजी-60) के विमान में धूम्रपान करनेवाले मुर्तजा अली खान के खिलाफ सहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रात करीब 10 बजे वरिष्ठ केबिन क्रू सदस्य महेश लोला ने सिगरेट के धुएं की गंध महसूस की। इसके बाद लोला ने पूछताछ की तो मुर्तजा ने विमान के शौचालय में ई-सिगरेट पीने की बात स्वीकार की। खान ने हरे रंग की ई-सिगरेट दिखाई, जिसे लोला ने जब्त कर लिया। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोला ने यह जानकारी विमान के पायलट को दी। इसके बाद पायलट ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्‌डे पर सूचित किया।

स्पाइस जेट एयरलाइंस के ड्यूटी मैनेजर चंद्रकांत सोनवणे ने सहार पुलिस स्टेशन में शिकायत की। इस आधार पर खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 और विमानन नियम 1937 की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सहार पुलिस स्टेशन ने नोटिस जारी कर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Created On :   29 July 2025 10:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story