- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री योगेश कदम के डांस बार और...
Mumbai News: मंत्री योगेश कदम के डांस बार और बालू खनन के सबूत मुख्यमंत्री फडणवीस को दिए- अनिल परब

- झूठे आरोप लगाकर मुझे और सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं- योगेश कदम
- डांस बार और बालू खनन के सबूत मुख्यमंत्री फडणवीस को दिए-
Mumbai News. शिवसेना (उद्धव) विधायक अनिल परब ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर राज्य के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम पर डांस बार संचालन और अवैध बालू (रेत) खनन के गंभीर आरोपों से जुड़े दस्तावेज एवं वीडियो फुटेज सौंपे। मुख्यमंत्री को सबूत सौंपने के बाद परब ने कहा कि जिस डांस बार का संचालन किया जा रहा है, वह स्वयं गृह राज्यमंत्री की माताजी के नाम पर पंजीकृत है। उन्होंने कहा यह डांस बार नियमों का उल्लंघन करते हुए चलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अगर राज्य का गृह राज्य मंत्री डांस बार चला रहा तो इससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में सभी आवश्यक सबूत मुख्यमंत्री को सौंप दिए हैं और कदम का तत्काल इस्तीफा लिए जाने की मांग की है। मंत्री कदम ने अपनी सफाई में कहा है कि विपक्ष के पास आरोप लगाने के आलावा कोई काम नहीं है। लेकिन हम उनके आरोपों का जवाब अपने काम से देंगे।
कदम के डांस बार पर पुलिस छापों का हवाला देते हुए परब ने बताया कि संबंधित डांस बार पर 10 अगस्त 2023, 28 मई 2024 और 31 मई 2025 को पुलिस ने छापे मारे थे। छापों के दौरान बार में अश्लील नृत्य करती हुईं 22 बार बालाएं, 22 ग्राहक और बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। उन्होंने कहा कि यह सभी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मिली है। इसके अलावा इस बार का वीडियो फुटेज भी मैंने मुख्यमंत्री को दिया है। परब ने यह भी कहा कि योगेश कदम के संरक्षण में अवैध बालू का खनन हो रहा था। खनन किए गए बालू को खेड स्थित योगिता डेंटल कॉलेज में रखा गया। इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
उधर मंत्री योगेश कदम ने परब द्वारा लगाए गए आरोपों पर कहा कि वह और उनके पिता रामदास कदम इस मामले को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं। विपक्ष के नेताओं के पास अब कोई काम नहीं बचा है। यही कारण है कि वो इस तरह के झूठे आरोप लगाकर मुझे और सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। कदम ने कहा कि उनके पास सरकार में 4 महत्वपूर्ण विभाग हैं। जिसके जरिए वह जनता के हितों के कार्य कर रहे हैं।
Created On :   29 July 2025 9:23 PM IST