- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फुटपाथ पर अतिक्रमण ने किया परेशान
फुटपाथ पर अतिक्रमण ने किया परेशान
By - Bhaskar Hindi |29 Jun 2023 2:19 PM IST
केवल बाजार क्षेत्र में कार्रवाई , निवास क्षेत्र की अनदेखी
डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में फुटपाथ पर अतिक्रमण से नागरिकों को परेशानी हो रही है। मनपा की ओर से केवल बाजार क्षेत्र में अधिक कार्रवाई की जा रही है, लेकिन निवासी क्षेत्र में अतिक्रमण को नजरअंदाज किया जा रहा है। प्रताप नगर चौक में फुटपाथ पर फल दुकानों का अतिक्रमण है। इस अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग पूर्व नगरसेवक प्रकाश तोतवानी ने की है। परिसर में दवाओं की दुकानें भी हैं। उन दुकानों में आने-जाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को परेशानी हो रही है। मनपा के लक्ष्मी नगर जोन के सहायक आयुक्त मिलिंद मेश्राम से शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का जनसंपर्क कार्यालय प्रताप नगर चौक परिसर में ही है। इसके बावजूद फुटपाथ से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है।
Created On :   29 Jun 2023 2:19 PM IST
Tags
Next Story