कभी मुखबिरी करने वाला ‘बोमा’ बन गया पुलिस के गले की फांस

कभी मुखबिरी करने वाला ‘बोमा’ बन गया पुलिस के गले की फांस
ठिकाने पर लगता है जमघट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी में क्रिकेट बुकी आशीष कुबड़े उर्फ बोमा आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। सूत्रों के अनुसार बोमा की इतवारी में आडवानी वाइन शॉप के पीछे एक ठिकाने पर बैठक है, जहां शहर के कई पुलिस वाले और कुछ बर्खास्त पुलिस वालों का रात में जमघट रहता है। यह ठिकाना क्राइम ब्रांच और बोमा के कुछ भरोसेमंद साथियों को पता है। इस ठिकाने पर बोमा के साथ आपराधिक छवि के लोग भी बैठक जमाते हैं। जहां नशे का शौक भी खुलेआम होता देखा जाता है, लेकिन पुलिस से दोस्ती और करीबी संबंध के चलते सब कुछ चलता रहा है।

पहले बुकियों के लिए चाय का ऑर्डर देता था

सूत्रों के अनुसार कभी क्रिकेट सट्टे से जुड़े लोगों के लिए चाय का ऑर्डर देने वाला बोमा आज बुकियों के बीच अलग पहचान रखता है। बोमा का यवतमाल के बंटी के साथ क्रिकेट का कारोबार लंबे समय से शुरू है। कुछ पुलिस कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, कभी बोमा पुलिस के लिए मुखबिरी था। वह बुकियों के बीच रहकर पुलिस को जानकारी देकर उसके एवज में कमिशन कमा लिया करता था। इसके बाद उसने मस्कासाथ में खुद सट्टा-पट्टी का धंधा शुरू किया।

बड़े बुकियों की संगत में बदला रहन-सहन

इस धंधे के बलबूते उसकी बुकी बबलू , मुकेश, जैन, भावेश, श्रीमानकर, पंकज और पुलिसकर्मी अनिल व श्याम से दोस्ताना हो गया। श्याम जब लकड़गंज थाने में था, तब बोमा का करीबी दोस्त बन गया था। क्राइम ब्रांच में जाने बाद, तो श्याम व अनिल की बल्ले-बल्ले हो गई। इन दोनों के साथ कई पुलिसवालों की बैठक में शिरकत होती थी। हां, यह अलग है कि, श्याम नाम के चक्कर में दूसरे कर्मचारी संदेह के घेरे में आते रहे, लेकिन बोमा मुखबिरी करना नहीं छोड़ा। जब बड़े बुकियों से संपर्क बढ़ा, तो उसका रहन-सहन बदल गया।

बुकियों की आईडी में पार्टनरशिप

बोमा की इंदू, चिंटू, जैन, अग्रवाल, जुनेजा सहित कई बुकियों की आईडी में पार्टनरशिप है। बोमा को कुछ पुलिसकर्मियों का खास संरक्षण मिला हुआ है। श्याम, अनिल सहित अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ होती है, तो सच सामने आ सकता है। बबलू जैन, बोमा और उसके साथी इतवारी में वाइन शॉप के हर रात महफिल जमाते हैं, जहां गांजा व अन्य शौक खुलेआम होते हैं। क्राइम ब्रांच को यह सब कुछ नजर आता है। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता दिखाई, तो कुछ पुलिसवाले नप जाएंगे।

कुछ सिपाही बड़े राजदार

सूत्रों के अनुसार श्याम नामक सिपाही की दोस्ती बोमा, हिमांशु, जग्गू, सेवानी, सुमित, मोतियानी, सुनील, जुनेजा, गुड्डू, बम्बलानी, बबलू, जैन, मुकेश, जैन के साथ मशहूर है। श्याम के साथ अनिल जुड़ने से सोने पे सुहागा वाली बात हो गई। सूत्र बताते हैं कि, जिस दिन बोमा के जन्मदिन पर रिवाज लॉन में पार्टी हुई थी, उस दिन कुछ पुलिसकर्मी भी वहां पहुंचे थे लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों के दाखिल होने की भनक लगने पर गायब हो गए थे।

पार्टी में बोमा को कार गिफ्ट

सूत्रों के अनुसार बोमा की कलमना के चिखली स्थित रिवाज लॉन की पार्टी में एक क्रिकेट बुकी द्वारा उसे कार गिफ्ट में देने की चर्चा है। इस मामले ने पुलिस का सिरदर्द बढ़ा दिया है। बोमा ने अब ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी देकर पुलिस को खुला चैलेंज दे दिया है।

Created On :   26 July 2023 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story