आरोपी समीर कुलकर्णी ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, मुंबई । मालेगांव विस्फोट मामले के आरोपी समीर कुलकर्णी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। इससे पहले भी समीर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बम विस्फोट मामले की जल्द सुनवाई की मांग की थी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत में बम विस्फोट मामले की सुनवाई चल रही है। इस मामले में अब तक 30 गवाह अदालत के सामने अपने पहले के दिए बयान से मुकर चुके हैं। 104 गवाहों के बयान अभी दर्ज करना बाकी है।
हाईकोर्ट ने विशेष अदालत से मांगी थी रिपोर्ट
आरोपी समीर कुलकर्णी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया था कि शीर्ष अदालत के आदेश के बावजूद सुनवाई तेजी से नहीं हो रही है। हाईकोर्ट ने इस साल की शुरुआत में मुकदमे की स्थिति पर विशेष अदालत से रिपोर्ट मांगी थी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई तेजी से पूरी करने का निर्देश दिया था।
क्या था मामला
इस मामले में भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित और समीर कुलकर्णी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। उनके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं।
29 सितंबर 2008 को मालेगांव में मस्जिद के निकट हुए विस्फोट में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। महाराष्ट्र पुलिस ने शुरुआत में मामले की जांच की थी। बाद में मामले को एनआईए को सौंप दिया गया था।
Created On :   6 May 2023 6:20 PM IST