Nagpur News: सड़क कामों के लिए 1,147 करोड़ का प्रपोज़ल, नागपुर-अमरावती का होगा कायापलट!

सड़क कामों के लिए 1,147 करोड़ का प्रपोज़ल, नागपुर-अमरावती का होगा कायापलट!
  • राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले व लोककर्म मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले की बैठक
  • अमरावती में 28 करोड़ का वीवीआईपी सूट

Nagpur News राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विदर्भ के डेवलपमेंट की रीढ़ नागपुर और अमरावती जिलों में इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अपने निर्देश स्पष्ट कहा कि "ये दोनों शहर राज्य के लिए बहुत ज़रूरी हैं और यहां सड़क, पुल और सरकारी बिल्डिंग का काम क्वालिटी के साथ और समय पर पूरा होना चाहिए।’ राजस्व मंत्री के कार्यालय में लोककर्म विभाग के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में लोककर्म मंत्री शिवेंद्रसिंह राजे भोसले और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

ज़रूरी प्रोजेक्ट पर चर्चा : बैठक में नागपुर के कई ज़रूरी प्रोजेक्ट पर चर्चा हुई। इनमें नाग भवन में 222.22 करोड़ रुपये की लागत से वीवीआईपी सूट (रेस्ट हाउस) बनाना और रवि नगर कॉलोनी में 54.91 करोड़ रुपये की लागत से ऑफिसर्स के निवासस्थान बनाना शामिल है। साथ ही, हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में 175.28 करोड़ रुपये की लागत से सिकलसेल और थैलेसीमिया हॉस्पिटल बनाने और करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से स्टाफ के निवासस्थान बनाने का प्रस्ताव है।

सड़क निर्माण को प्राथमिकता : बजट में नागपुर जिले में सड़क निर्माणकार्य के लिए करीब 1,147 करोड़ रुपये के 24 कामों का प्रस्ताव है। इसमें थाना-निहारवानी-खाट रोड के लिए 252 करोड़ रुपये और कोथुरना-सलाई-चारगांव रोड के लिए 180 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल है। इसमें कोराडी में महालक्ष्मी जगदंबा माता मंदिर में 82.34 करोड़ रुपये का पैसेंजर रोपवे प्रोजेक्ट भी शामिल है।

क्वालिटी से कोई समझौता नहीं : राजस्व मंत्री बावनकुले ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि "सिर्फ़ टेंडर जारी करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि अधिकारियों को असल में साइट पर जाकर काम का निरीक्षण करना चाहिए। सड़कों और बिल्डिंग की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।’ कॉन्ट्रैक्टर्स के पेंडिंग पेमेंट (लगभग 2,186 करोड़) देने के लिए निधि उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई, ताकि काम की रफ़्तार धीमी न हो।


---

Created On :   11 Dec 2025 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story