- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गर्मी का साइड इफेक्ट गांवों में बढ़...
Nagpur News: गर्मी का साइड इफेक्ट गांवों में बढ़ रहा जलसंकट, दो तहसील में 14 टैंकर से जलापूर्ति

- दो तहसील में 14 टैंकर से जलापूर्ति
- निजी कुओं का हो रहा अधिग्रहण
Nagpur News. ग्रामीण क्षेत्र में जलसंकट निवारण उपाययोजना के लिए जलापूर्ति योजनाओं की विशेष दुरुस्ती का नियोजन है। ग्राम पंचायतों पर दुरुस्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जलसंकट निवारण उपाययोजना प्रारूप को जिलाधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद ग्राम पंचायतों के साथ करार करने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ ग्राम पंचायतों के साथ करार कर कार्यादेश जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। जिन ग्राम पंचायतों के साथ करार होना बाकी है, यह प्रक्रिया जल्द पूरी कर काम की शुरुआत करने की सूचना दिए जाने की जानकारी जिप ग्रामीण जलापूर्तित योजना कार्यकारी अभियंता उमल चांदेकर ने दी।
दो तहसील में 14 टैंकर से जलापूर्ति : दो तहसील के भीषण जलसंकट ग्रस्त गांवों में 14 टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है। हिंगना तहसील में 7 और पारशिवनी तहसील में 7 टैंकर से जलापूर्ति शुरू की गई है। इस महीने में गर्मी बढ़ने पर और भी गांवों में जलसंकट की स्थिति पैदा हो सकती है। आवश्यकता पड़ने पर टैंकर बढ़ाने की प्रशासन की तैयारी है। जहां प्राकृतिक जलस्रोत नहीं है, वहां जलापूर्ति की ग्राम पंचायत स्तर से मांग करने पर टैंकर से जलापूर्ति की जा सकती है।
निजी कुओं का हो रहा अधिग्रहण :जलसंकट से राहत के लिए निजी कुओं के अधिग्रहण को जलसंकट निवारण उपाययोजना प्रारूप में मंजूरी दी गई है। 11 तहसीलों में 36 निजी कुओं का अधिग्रहण किया जाना है। इनमें से आधे अधिक कुओं का अधिग्रहण किया जा चुका है। जलसंकट की तीव्रता अनुसार कुओं का अधिग्रहण किया जा रहा है।
बोरवेल फ्लशिंग को थोड़ा इंतजार : जलसंकट निवारण के लिए पुराने 107 बाेरवेल फ्लशिंग को मंजूरी मिली है। विभाग के सूत्रों ने बताया कि मई महीने में जब भूजल स्तर नीचे चला जाता है, उस समय बोरवेल फ्लशिंग की जाती है। थोड़ा और इंतजार किया जाएगा। संभवता 10 मई के बाद बोरवेल फ्लशिंग के काम की शुरुआत की जाएगी।
Created On :   4 May 2025 7:21 PM IST