- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मैं रोज सुबह की सैर के दौरान यह...
Nagpur News: मैं रोज सुबह की सैर के दौरान यह दृश्य देखता हूं, संबंधित अधिकारी मेरे साथ चलें

- न्यायमूर्ति ने देखा सड़क किनारे कंक्रीट का मलबा
- प्रशासन की लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी
Nagpur News बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में कंक्रीट से घिरे पेड़ों को मुक्त करने के मामले में सुनवाई हो रही थी। इस दौरान मनपा द्वारा अपनी बात रखने के बाद न्यायमूर्ति नितीन सांबरे ने मौखिक रूप से कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘सिविल लाइंस क्षेत्र में मेरा सरकारी निवास है। इस क्षेत्र में इस कार्य की शुरुआत दिखाई दी। कार्य शुरू करना ठीक है, लेकिन कंक्रीट का मलबा वहीं सड़क के किनारे फेंक दिया गया है। मैं रोज सुबह की सैर के दौरान यह दृश्य देखता हूं। यदि जरूरी हो, तो अपने संबंधित अधिकारी को कल मेरे साथ सुबह की सैर पर भेजें, मैं उन्हें यह स्थिति दिखाऊंगा।
कोर्ट ने दिया था आदेश : बुधवार की सुनवाई के दौरान मनपा की ओर से कोर्ट को बताया गया कि सड़कों पर जिन पेड़ों के आसपास कंक्रीट किया गया था, उसे हटाया जा रहा है। शहर में सड़कों के किनारे और फुटपाथ पर कंक्रीट से घिरे पेड़ मुक्त करने का आदेश बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने दिया था। इस आदेश को देने वाले न्यायमूर्ति नितीन सांबरे को सिविल लाइंस क्षेत्र में सुबह की सैर के दौरान इस कार्य की शुरुआत होते हुए दिखाई दी। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे यह कार्य उनके आदेश का अप्रत्यक्ष प्रमाण देने के लिए ही शुरू किया गया हो।
रिपोर्ट प्रस्तुत की थी शहर में पेड़ों के आधार को सीमेंट से ढंकना और चारों ओर कंक्रीट लगाने से पेड़ों का अस्तित्व ही खतरे में आ गया है। शहर के पेड़ों को कंक्रीट मुक्त करने की मांग करते हुए शरद पाटील और अन्य तीन पर्यावरण विशेषज्ञों ने नागपुर खंडपीठ में यह जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका पर बुधवार को न्या. नितीन सांबरे और न्या. एम. एम. नेर्लीकर के समक्ष सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में मनपा ने 2023-24 की पर्यावरण रिपोर्ट प्रस्तुत की थी।
अधिकारियों को उपस्थित रहने का आदेश : इस कार्य से जुड़े अधिकारियों को अगली सुनवाई में उपस्थित रहने का आदेश दिया। इसके अलावा, इस कार्य का जोन-वार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश देते हुए कोर्ट ने मनपा को इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया। याचिकाकर्ताओं की ओर से एड. राधिका बजाज और मनपा की ओर से एड. जेमिनी कासट ने पक्ष रखा।
Created On :   10 July 2025 11:42 AM IST