- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ट्रेन में इलेक्ट्रिक हीटर और कड़ाही...
Nagpur News: ट्रेन में इलेक्ट्रिक हीटर और कड़ाही उपयोग करते पकड़ाया पेन्ट्रीकार मैनेजर

- आरपीएफ ने की कार्रवाई
- एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस की घटना
- फायर सेफ्टी ड्राइव के तहत हुई कार्रवाई
Nagpur News आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा, दपूमरे, नागपुर के अधिकारियों ने ट्रेन नंबर 12879 (एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस) के पैंट्री कार में फायर सेफ्टी ड्राइव के दौरान जांच की। इस दौरान सहायक पैंट्री कार मैनेजर नागेंद्र शर्मा ( 42) निवासी मध्य प्रदेश को रेलवे द्वारा प्रतिबंधित इलेक्ट्रॉनिक हीटर और कड़ाही का उपयोग करते हुए खाद्य सामग्री तैयार करते पकड़ा । पूछताछ में नागेंद्र शर्मा ने बताया कि खाद्य सामग्री को जल्दी तैयार करने के लिए हीटर का उपयोग किया गया। रेसुब अधिकारियों ने मौके पर गवाहों की उपस्थिति में जब्ती पत्र तैयार कर प्रतिबंधित हीटर और कड़ाही, जिनकी अनुमानित कीमत 6,000 रुपये है, को जब्त किया। इस कार्य को रेल अधिनियम की धारा 164 और 153 के तहत अपराध मानते हुए, नागपुर मंडल के गोंदिया को मामला सौंपा गया। इसके आधार पर नागेंद्र शर्मा के खिलाफ अपराध क्रमांक 2323/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।
रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन संरक्षा के तहत रेलगाड़ियों और रेल परिसरों में विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थों की अवैध आवाजाही और प्रतिबंधित उपकरणों, जैसे गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रॉनिक हीटर का उपयोग रोकने के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और संभावित खतरों को रोकना है। दीप चंद्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेसुब, दपूमरे, नागपुर मंडल के नेतृत्व में रेसुब नागपुर मंडल द्वारा सभी प्रमुख स्टेशनों और यात्री गाड़ियों में सघन जांच की जा रही है। इस दौरान विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थों के अवैध परिवहन पर रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है, साथ ही यात्रियों को इसके दुष्परिणामों और कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेसुब की प्रतिबद्धता :: रेसुब नागपुर मंडल द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से यह स्पष्ट है कि रेलवे सुरक्षा बल ज्वलनशील और विस्फोटक पदार्थों की अवैध आवाजाही और उपयोग को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए गाड़ियों में गहन जांच और चेकिंग अभियान लगातार जारी रखेगा।
Created On :   10 July 2025 5:01 PM IST