नागपुर: विद्यापीठों के अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए टास्क फोर्स

विद्यापीठों के अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए टास्क फोर्स
  • अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और उद्योग की बढ़ेगी सहभागिता
  • राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अमल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत राज्य में विद्यापीठ अनुसंधान पहलों को बढ़ावा देने और अनुसंधान गतिविधियों को सुव्यवस्थित करने के लिए -"महाराष्ट्र स्टेट क्रेडिबल रिसर्च एंड इनोवेशन टास्क फोर्स ग्रुप' (एमएसआरआरआईटी) का गठन किया गया है। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने टास्क फोर्स के गठन को प्रशासनिक मंजूरी दी है। यह टास्क फोर्स राज्य के विद्यापीठों में गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान के लिए निगरानी, ​​मार्गदर्शन, प्रचार, क्षमता निर्माण और अनुसंधान गतिविधियों के लिए व्यापक नीतियां तैयार करने वाली शीर्ष संस्था रहेगी। साथ ही टॉस्क फोर्स द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और उद्योग की सहभागिता और सहयोग को बढ़ाने के लिए एक सर्वसमावेशी प्रणाली विकसित की जाएगी, जिससे राज्य के विद्यापीठ अनुसंधान को काफी बढ़ावा मिलने वाला है।

यह है मुख्य उद्देश्य

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में एक सर्वसमावेशी दृष्टिकोण से विद्यापीठ में अनुसंधान को बढ़ावा देना, उच्च शिक्षा संस्थानों को बहु-विषयक बनाना, स्नातक अध्ययन में अनुसंधान और इंटर्नशिप को शामिल करना, अनुसंधान-उन्मुख संकाय कैरियर प्रबंधन प्रणाली और अनुसंधान के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देना, राज्य के विद्यापीठ और अन्य सार्वजनिक संस्थानों में अनुसंधान क्षमता को बढ़ाने, विशेष विषयों में अनुसंधान के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करना, सफल अनुसंधान का सम्मान करना, सरकारी संस्थानों के साथ-साथ उद्योग के सहयोग से अनुसंधान करना शामिल है। इसलिए राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का अमल करने के साथ अनुसंधान पहलों को बढ़ावा देने के लिए सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ, कवयित्री बहिणाबाई चौधरी उत्तर महाराष्ट्र विद्यापीठ, जलगांव और सीओईपी टेक्नॉलॉजी विद्यापीठ के सहयोग से -"महाराष्ट्र स्टेट क्रेडिबल रिसर्च एंड इनोवेशन टास्क फोर्स ग्रुप' (एमएसआरआरआईटी) का गठन किया गया है।

पायलट प्रोजेक्ट "रिसर्च एंड इनोवेशन हब'

टास्क फोर्स ग्रुप द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के लिए -"रिसर्च एंड इनोवेशन हब' की स्थापना की जाएगी। इस हब की स्थापना की प्रक्रिया शुरू करने के लिए टास्क फोर्स राज्य के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुसंधान की वर्तमान स्थिति का आकलन करेगी और एक अनुसंधान उप-परियोजना का चयन करेगी।

Created On :   26 Nov 2023 3:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story