हड़कंप: नांदेड़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए, अपने घरों से बाहर निकले नागरिक

नांदेड़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए, अपने घरों से बाहर निकले नागरिक
  • नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में झटके
  • घरों से बाहर निकले नागरिक
  • नांदेड़ में भूकंप के हल्के झटके

डिजिटल डेस्क, नांदेड़। वाघाला शहर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में 3 मार्च की शाम सवा 6 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान मकानों के हिलने से लोगों में डर का माहौल दिया। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। झटके हल्के थे, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ।

स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा विश्वविद्यालय के जानकारी के अनुसार प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, 1.5 रिक्टर की तीव्रता प्राप्त हुई है। वाघाला सिटी नगर निगम की सीमा के अंतर्गत विवेक नगर, श्रीनगर, कैलास नगर, आईटीआई परिसर, शिवाजी नगर, पुलिस कॉलोनी में जोरदार आवाज हुई।

इस आवाज के साथ कुछ झटके महसूस होने पर नागरिक डर गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। इस बीच शहर में पहले भी ऐसे झटके महसूस किए गए हैं। साइंस कॉलेज इलाके में केंद्र होने की जानकारी मिली है।

इस संबंध में स्वामी रामानंद तीर्थ मराठवाड़ा यूनिवर्सिटी के आंकड़ों पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि झटके 1.5 रिक्टर स्केल पर थे। इससे नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि ये झटके हल्के हैं. ऐसी अपील जिला प्रशासन की ओर से की गई है।


Created On :   4 March 2024 8:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story