New Delhi News: जाधव ने कहा - विश्व में तेजी से बढ़ रही है आयुर्वेद और होम्योपैथी औषधियों की मांग

- हर्बल क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर स्थापित हो रहा भारत
- तेजी से बढ़ रही है आयुर्वेद और होम्योपैथी औषधियों की मांग
New Delhi News. केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने आयुष औषधियों की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण आयुष औषधियों का उत्पादन भारत को हर्बल क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी एवं होम्योपैथी औषधियों की मांग राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी से बढ़ रही है।
जाधव गाजियाबाद में भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग (पीसीआईएमएंडएच) के पांचवें स्थापना दिवस समारोह मेंं बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने इन औषधियों के मानकीकरण और गुणवत्ता नियंत्रण में निरंतर कार्य के लिए भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी भेषज संहिता आयोग की सराहना की। उन्होंने राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (एनएमपीबी) की वित्तीय सहायता से आयोग की ओर से विकसित ‘क्षेत्रीय कच्ची औषधि भंडार’, ‘भेषज संहितीय प्रजातियों का राष्ट्रीय हर्बल उद्यान’, ‘औषधीय पौधों के बीज बैंक’, ‘सौर ऊर्जा प्रणाली’ का उद्घाटन किया और आयोग की दृश्य-श्रव्य वृत्तचित्र फिल्म का विमोचन किया।
स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पीसीआईएमएंडएच ने भेषज संहितीय मोनोग्राफ, वानस्पतिक और फाइटोकेमिकल संदर्भ मानकों के विकास और आयुर्वेद, सिद्ध, यूनानी और होम्योपैथी औषधियों से संबंधित औषधीय अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए आयुष परिषदों के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
Created On :   10 July 2025 8:15 PM IST