- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एनएच 753 एफ को लेकर सांसद वाकचौरे...
Mumbai News: एनएच 753 एफ को लेकर सांसद वाकचौरे ने की गडकरी से मुलाकात, उचित कार्रवाई का निर्देश

- गडकरी ने अधिकारियों को तुरंत उचित कार्रवाई का दिया निर्देश
- सांसद वाकचौरे ने की गडकरी से मुलाकात
New Delhi News. शिवसेना (उद्धव) सांसद भाऊसाहेब वाकचौरे ने केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-753 एफ की जर्जर स्थिति से अवगत कराया और इसकी अविलंब मरम्मत कराने की मांग की । गडकरी ने वाकचौरे की मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को इस दिशा में उचित कार्रवाई करने की निर्देश दिया है। शिर्डी से लोकसभा सांसद वाकचौरे ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से यहां मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय मराठी मोर्चा के अध्यक्ष आनंद रेखी, समाजसेवी अतुल बोकरिया जैन, प्रकाश शेटे और कपिल क्षीरसागर उपस्थित थे। वाकचौरे ने गडकरी से बताया कि एनएच 753 एफ अहिल्यानगर 2 संभाजीनगर से होकर गुजरता है। इस महत्वपूर्ण सड़क की वर्तमान स्थिति जन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। सड़क की सतह चिंता का प्रमुख कारण है। फुटपाथ बुरी तरह से टूटा हुआ है और सड़क पर गहरे गड्ढे हैं। उन्होंने बताया कि राजमार्ग के इस हिस्से के लिए पिछला रखरखाव अनुबंध कथित तौर पर 3 सितंबर, 2025 को समाप्त हो गया था। इससे सड़क की हालत खस्ता हो गई है। इससे स्पष्ट है कि पिछले ठेकेदार द्वारा किया गया रखरखाव कार्य घटिया स्तर का था।
शिवसेना (उद्धव) सांसद ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि सभी गड्ढों को भरने और सड़क के टूटे हुए हिस्सों को फिर से बनाने के लिए तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किया जाए। इसके साथ ही सड़क के डिजाइन की व्यापक समीक्षा की जाए। केंद्रीय मंत्री ने वाकचौरे को आश्वस्त किया कि जल्द ही एनएच 753 एफ की मरम्मत का कार्य पूरा हो जाएगा।
Created On :   9 Sept 2025 10:05 PM IST