Mumbai News: अजित-डीएसपी वार्तालाप मामले पर फडणवीस ने मांगी रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर सरकार को पांच करोड़ की मदद

अजित-डीएसपी वार्तालाप मामले पर फडणवीस ने मांगी रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर सरकार को पांच करोड़ की मदद
  • सोलापुर में अजित पवार और डीएसपी वार्तालाप मामले पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने मांगी रिपोर्ट
  • जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों के लिए सरकार और भाजपा की मदद

Mumbai News. सोलापुर में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अंजना कृष्णा के बीच हुई कथित बातचीत को लेकर उठे विवाद के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोलापुर के जिलाधिकारी से तत्काल रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हालांकि अजित पवार इस मामले में अपनी सफाई दे चुके हैं लेकिन फिर भी उन्होंने सोलापुर के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे इस पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले अजित पवार और डीएसपी कृष्णा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें अजित डीएसपी को धमकी देते हुए दिखाई दिए थे। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि सोलापुर का मामला काफी सुर्खियों में रहा है। इस मामले में अजित पवार पहले ही अपनी सफाई दे चुके हैं। इस मामले में जो कार्रवाई होनी चाहिए थी वह हो गई है। मुझे इस मामले की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। फडणवीस ने कहा कभी-कभी हमें दूसरे पक्ष की जानकारी नहीं होती है, बावजूद इसके हम कार्रवाई के लिए अधिकारी को कह देते हैं। लेकिन मामले की असलियत कुछ और ही होती है। मैं स्वयं इस मामले पर नजर बनाए हुए हूं और मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।

क्या था मामला?

कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर के करमाला की पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में अजित डीएसपी कृष्णा को धमकाते हुए दिखाई दे रहे थे। दरअसल अजित गुट के एक कार्यकर्ता ने इलाके में अवैध खनन की कार्रवाई रुकवाने के लिए सीधे अजित पवार को कॉल लगाकर सीधे अंजना को फोन थमा दिया था। वीडियो में अजित पवार अंजना से कहते हुए सुनाई पड़ रहे थे कि सुनौ मैं डिप्टी चीफ मिनिस्टर बोल रहा हूं और आपको आदेश देता हूं कि कार्रवाई को रुकवाओ। अगर आप ऐसा नहीं करोगी तो मैं आपके ऊपर कार्रवाई करूंगा। हालांकि कृष्णा ने अजित को पहचानने से इंकार कर दिया था।

जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों के लिए सरकार और भाजपा की मदद

महाराष्ट्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ प्रभावितों के मदद के लिए पांच करोड़ रुपए दिया है। जबकि प्रदेश भाजपा ने मुंबई से एक ट्रक राहत सामग्री जम्मू-कश्मीर में भेजा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश भाजपा कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया। इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण मौजूद थे। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपए दिए हैं। इसके साथ ही प्रदेश भाजपा की तरफ से भी बड़े पैमाने पर राहत सामग्री भेजने का फैसला लिया गया है। मुंबई से एक ट्रक को रवाना किया गया है। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जगहों से भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चव्हाण ने कहा कि मैंने जम्मू-कश्मीर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल शर्मा और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा से फोन पर बात की थी। इसके अनुसार बाढ़ प्रभावितों को मदद के लिए विभिन्न वस्तुओं और सामग्री भेजी गई है। इसमें पांच हजार टेंट, दस हजार गद्दे, दस हजार कंबल, खाना पकाने के स्टोव, पांच हजार छोटे गैस स्टोव और पांच हजार सौर ऊर्जा से चलने वाले दीये, दस किलोग्राम चावल के पांच हजार बैग, दस किलोग्राम गेहूं के आटे के पांच हजार बैग, दस किलोग्राम चीनी के पांच हजार बैग, एक लीटर खाद्य तेल की पांच हजार बोतलें समेत अन्य सामग्री का समावेश है।


Created On :   9 Sept 2025 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story