New Delhi News: आरएसएस पर तंज - जयराम ने पूछा क्या मोदी सरकार पर ही लागू होगा हम दो, हमारे दो का नारा

  • वेणुगोपाल ने अजित पवार पर साधा निशाना
  • तीन बच्चों की सलाह को लेकर भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना

New Delhi News. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत के हर व्यक्ति के 'तीन बच्चों' की सलाह को लेकर भाजपा और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि क्या 'हम दो, हमारे दो' का नारा केवल मोदी सरकार पर ही लागू होगा। जयराम रमेश ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि गुजरात में जिन व्यक्तियों के दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें स्थानीय निकायों (पंचायत, नगरपालिका और नगर निगम) के चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया जाता है। असम में भी जिन व्यक्तियों के दो से अधिक बच्चे हैं, वे राज्य सरकार की किसी भी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं हैं। इसी तरह उत्तराखंड में, जिन व्यक्तियों के दो से अधिक बच्चे हैं, उन्हें पंचायत चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने जो पाँच दिन में 75 वर्ष के होने वाले है, प्रत्येक भारतीय दंपति से हम दो, हमारे तीन की नीति अपनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि क्या ‘हम दो हमारे दो’ केवल मोदी सरकार पर लागू होगा।

वेणुगोपाल ने अजित पवार पर साधा निशाना

कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधा। उन्होंने कि पवार ने अवैध रेत खनन पर नकेल कसने की अपनी जिम्मेदारी निभा रही आईपीएस अंजना कृष्णा से जिस अहंकारी लहजे में बात की, उससे पता चलता है कि सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्य अपनी ताकत के मद में कितने चूर हैं।

वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पवार का व्यवहार इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि कैसे शीर्ष पर स्थापित बेशर्म अहंकारी संस्कृति पदानुक्रम में अन्य लोगों तक पहुँचती है। भ्रष्ट गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक अधिकारी की सराहना करने के बजाय, अजित पवार ने उसे फटकार लगाना और उसके प्रयासों में बाधा डालना उचित समझा।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पवार का देर से दिया गया स्पष्टीकरण अपनी प्रतिष्ठा बचाने का एक उपाय मात्र है, और उन्होंने अपने असभ्य और अशोभनीय आचरण के लिए माफ़ी भी नहीं माँगी है।

Created On :   7 Sept 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story