- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- सीबीआई ने पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर...
New Delhi News: सीबीआई ने पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को दी बड़ी राहत, धमकी मामले में क्लीन चिट

- जबरन वसूली और धमकी के मामले में सिंह को क्लीन चिट
- पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को दी बड़ी राहत
New Delhi News. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह को गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से बड़ी राहत मिली । सीबीआई ने ठाणे के कोपरी पुलिस स्टेशन में दर्ज जबरन वसूली और धमकी के मामले में परमबीर सिंह को क्लीन चिट दे दी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है।सीबीआई के अनुसार, वर्ष 2016-17 में हुए इस मामले में अपराध साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं थे और न ही कोई आपत्तिजनक बात थी। जांच एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शिकायतकर्ता अग्रवाल झूठे दीवानी और आपराधिक मामलों के जरिए लोगों को फंसाने के लिए जाने जाते है।
सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि अग्रवाल और बिल्डर संजय पुनमिया के बीच समझौता बिना किसी दबाव के हुआ था। परमबीर सिंह के खिलाफ मुंबई के मरीन ड्राइव, गोरेगांव, अकोला और ठाणे नगर पुलिस थानों में कुल पांच मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से सीबीआई ने कोपरी पुलिस स्टेशन में जबरन वसूली के मामले की जांच बंद कर दी है। शेष चार अन्य मामलों की जांच जारी है।
Created On :   10 July 2025 8:08 PM IST