उपराष्ट्रपति चुनाव: शिवसेना सांसद शिंदे ने राहुल पर कसा तंज, कहा - इंडी गठबंधन के सांसदों ने सुनी अंतरात्मा की आवाज

शिवसेना सांसद शिंदे ने राहुल पर कसा तंज, कहा - इंडी गठबंधन के सांसदों ने सुनी अंतरात्मा की आवाज
  • इंडिया गठबंधन के वोट टूटने के मद्देनजर बयान
  • इंडी गठबंधन के सांसदों ने सुनी अंतरात्मा की आवाज

New Delhi News. उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में इंडिया गठबंधन के वोट टूटने के मद्देनजर शिवसेना (शिंदे) सांसद और एनडीए उम्मीदवार के प्रतिनिधि डॉ. श्रीकांत शिंदे ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के आव्हान पर इंडिया गठबंधन के सांसदों ने अपनी ‘अंतरात्मा की आवाज’ सुनी और एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया।

उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी गठबंधन में स्पष्ट रूप से फूट दिखी। इस चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। डॉ. शिंदे ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करते समय अपनी ‘अंतरात्मा की आवाज’ सुनने का आव्हान राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के सांसदों से किया था।

विपक्ष के सांसदों ने सच में उनकी बात मान ली और अंतरात्मा की आवाज सुनकर उनमें से कई सांसदों ने अपनी पहली पसंद का वोट सी.पी. राधाकृष्णन के पक्ष में डाला। शिवसेना सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर विश्वास ही असली अंतरात्मा की आवाज है और यह बात अब विपक्ष को देर से ही सही, लेकिन समझ में आने लगी है। इससे यह भीा साफ हो गया कि एनडीए की एकजुटता बरकरार है।

Created On :   10 Sept 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story