New Delhi News: भाजपा ने लालू प्रसाद और सुदर्शन रेड्डी की मुलाकात पर कसा तंज

- रविशंकर प्रसाद बोले देश की आत्मा की बात न करें रेड्डी
- लालू प्रसाद और सुदर्शन रेड्डी की मुलाकात पर तंज
New Delhi News. भाजपा ने उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले मतदान से ठीक एक दिन पहले विपक्ष के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी पर निशाना साधा है। सत्तारूढ़ दल ने रेड्डी से सवाल किया है कि वह किस तरह के पूर्व न्यायाधीश हैं, जो ऐसे व्यक्ति से मिल रहे हैं, जो घोटाले का दोषी है। भाजपा ने रेड्डी पर पाखंड करने का भी आरोप लगाया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता-सम्मेलन में कहा कि जब कोई न्यायाधीश चुनावी अखाड़े में आता है और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं तो सवाल उठना ही है। उन्होंने कहा कि सुदर्शन रेड्डी ने बयान दिया है कि ‘देश की आत्मा को बचाने के लिए मुझे वोट दें।’ उन्होंने चारा घोटाले में दोषी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है।
रविशंकर ने रेड्डी से सवाल किया कि वह किस तरह के पूर्व न्यायाधीश हैं। वह चारा घोटाले के दोषी लालू प्रसाद से मिल रहे हैं। यह पाखंड है। उन्होंने कहा कि रेड्डी कृपया देश की आत्मा की बात न करें। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होना है। इस चुनाव में सत्तारूढ़ राजग ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इंडिया गठबंधन ने पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है।
Created On :   8 Sept 2025 7:13 PM IST