New Delhi News: मानवाधिकार आयोग ने पहलगाम हमले की निंदा की, सख्त कार्रवाई की मांग

- आतंकवाद में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों पर हो सख्त कार्रवाई
- मानवाधिकार आयोग ने पहलगाम हमले की निंदा की
New Delhi News. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा की है। आयोग ने कहा है कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाए तथा मानवता के विरूद्ध इस खतरे के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाए।
आयोग ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह पहलगाम में 22 अप्रैल को धर्म की पहचान के बाद 28 लोगों की हत्या की खबर से बहुत व्यथित है। आयोग ने घाटी में छुट्टियां मनाने आए निहत्थे और मासूम नागरिकों पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की है। आयोग ने कहा है कि इस घटना ने सद्भावन में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है और यह पीड़ितों तथा उनके परिवारों के मानवाधिकारों के उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है।
आयोग ने कहा है कि विभिन्न मंचों पर बार-बार कहा गया है कि आतंकवाद दुनिया में मानवाधिकारों के उल्लंघन के सबसे बड़े कारणों में से एक है। आयोग ने आशा व्यक्त की है कि सरकार जवाबदेही तय करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी, अपराधियों को कानून के दायरे में लाएगी और पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान किया जाएगा।
Created On :   25 April 2025 6:12 PM IST