- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 10 रुपए का ऑनलाइन रिचार्ज करते ही...
10 रुपए का ऑनलाइन रिचार्ज करते ही खाते से निकले 1 लाख 39 हजार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र के शाहीनाका में रहने वाला एमटेक का छात्र कपिल जैन साइबर फ्रॉड का िशकार हो गया। कपिल ने अपने मोबाइल से 10 रुपए का रिचार्ज किया था लेकिन किसी अनजान जालसाज ने उसके खाते से 1 लाख 39 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। कपिल की िशकायत पर गढ़ा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
गढ़ा पुलिस ने बताया कि शाहीनाका निवासी 27 वर्षीय कपिल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने 5 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे वेबसाइट के जरिए अपने बीएसएनएल के नंबर पर 10 रुपए का ऑनलाइन रिचार्ज किया था लेकिन रिचार्ज के 10 रुपए कटने के आधे घंटे बाद उसके खाते से 1 लाख 39 हजार रुपए कटने का मैसेज मोबाइल पर आया।
कपिल तत्काल बंैक पहुँचा और स्टेटमेंट चैक किया तो खाते से पैसा निकलना पाया गया। कपिल ने पुलिस को बताया कि रिचार्ज की प्रोसेस के दौरान उसके पास कोई ओटीपी नहीं आया, न ही उसने कॉलर को अपने खाते या दूसरी गोपनीय
जानकारी दी थी लेकिन इसके बावजूद भी खाते से रकम निकल गई। साइबर एक्सपट्र््स का कहना है कि जालसाज ने बीएसएनएल की वेबसाइट हैक करके रकम िनकाली होगी।
पश्चिम बंगाल से हुआ फ्रॉड
कपिल की िशकायत पर साइबर टीम द्वारा की गई जाँच में पता चला कि िजस जालसाज ने कपिल के खाते से पैसा
निकाला है, वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। िजस खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया, वह किसी राजू के नाम पर दिख रहा है लेकिन उसका वास्तविक पता नहीं िमल पा रहा। िवस्तृत जाँच की जा रही है।
Created On :   31 Jan 2022 10:07 PM IST