- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 100 साल के बुजुर्ग की कोरोना से...
100 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत, 7 नए संक्रमित मिले
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को एक और मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। एक निजी अस्पताल में भर्ती विजय नगर निवासी 100 वर्षीय बुजुर्ग ने शनिवार को दम तोड़ दिया। डेथ ऑडिट के बाद मृत्यु को कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुजुर्ग लंबे वक्त से बीमार थे, उन्हें विभिन्न गंंभीर बीमारियों के चलते करीब 1 सप्ताह पूर्व निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान कोरोना टेस्ट कराए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस मौत को मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमण से हुई कुल मौतों का आँकड़ा 800 पर पहुँच गया है।
एक्टिव केस हुए 40
इधर जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 240 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना के 7 नए मरीज मिले, वहीं स्वस्थ होने पर 7 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत हो गया है, वहीं एक्टिव केस 40 हो गए हैं।
जिले में अब तक
कुल सैम्पलिंग- 2108818
कुल संक्रमित - 67575
ठीक हुए - 66735
कुल मौतें - 800
इस माह तीसरी मौत
कोरोना संक्रमण के चलते इस माह तीन मौत हो चुकी हैं। इसके पहले 17 जून और 3 जून को भी एक-एक मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में शामिल की गई थी। सभी संक्रमित पहले से ही अन्य गंभीर बीमारियों से पीडि़त थे।
गंभीर बीमारियाँ थीं
बुजुर्ग लंबे वक्त से लिक्विड डाइट पर थे। अन्य गंभीर बीमारियाँ भी थीं। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान कोविड पॉजिटिव हुए थे। शनिवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।
-डॉ. डीजे मोहन्ती, जिला स्वास्थ्य अधिकारी
Created On :   26 Jun 2022 11:16 PM IST