महाराष्ट्र में 10 हजार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में संक्रमित हुए 92 पुलिसवाले

10,000 policemen corona positive in Maharashtra, 92 policemen infected in 24 hours
महाराष्ट्र में 10 हजार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में संक्रमित हुए 92 पुलिसवाले
महाराष्ट्र में 10 हजार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे में संक्रमित हुए 92 पुलिसवाले

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसवालों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 92 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बुधवार तक महाराष्ट्र में कुल 10026 पुलिस वाले कोरोना पॉसिटिव पाए जा चुके हैं। वही मुंबई में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वाले कुल पुलिसवालों की संख्या बढ़कर 108 हो गई है। महाराष्ट्र पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले कुल पुलिस वालों में 8060 इस बीमारी को मात देने में कामयाब हो गए हैं जबकि 1858 पुलिसकर्मी अभी कोरोना संक्रमित हैं।

इंस्पेक्टर ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे पुलिस इंस्पेक्टर आजम पटेल (50) ने बुधवार सुबह दम तोड़ दिया। उन्हें इलाज के लिए सैफी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल पटेल स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट (एसआईडी) में तैनात थे। मुंबई पुलिस कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 55 पुलिसवालों को खो चुकी है जबकि राज्य में 108 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी गई। छानबीन की अपनी काबिलियत के लिए मशहूर पटेल के निधन से उनके साथ काम करने वाले हैरान हैं क्योंकि वे चुस्त दुरुस्त थे। 26/11 आतंकी हमले के दौरान जब पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब ने मेट्रो सिनेमा के पास लोगों पर गोलियां बरसाई थी तो पटेल ने लोगों को चिल्लाकर नीचे लेटने को कहा  था, जिससे कई आम लोगों और पुलिसवालों की जान बच गई थी। 7/11 ट्रेन धमाकों और कल्याण से भागकर आईएसआईएस में शामिल हुए आरिब मजीद और उसके साथियों के मामले की छानबीन में भी पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी।  

Created On :   5 Aug 2020 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story