मेडिकल में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी

आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस मेडिकल में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बालाघाट के एक युवक को मेडिकल में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लाख की ठगी को लेकर मेेडिकल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। पीडि़त युवक अपने ठग को पकड़कर मेडिकल पहुँचा था वहाँ पर दोनों में विवाद होने पर मामला उजागर हुआ था। उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने पूछताछ के बाद उसे गढ़ा पुलिस के हवाले किया है।
सूत्रों के अनुसार बालाघाट निवासी दिनेश कुमार ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले वारासिवनी निवासी चंद्रभूषण ने उसे मेडिकल में लैब टैक्नीशियन की नौकरी दिलाने का झाँसा देकर 11 लाख रुपये लिए थे। दो साल से भटक रहा पीडि़त जालसाज को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुँचा और डीन से मिलने की बात को लेकर दोनों में बहसबाजी होने से पूरा राज खुल गया। जानकारी लगने पर उसे पुलिस के हवाले किया गया है। उधर गढ़ा पुलिस ने बालाघाट पुलिस को सूचना भेजी है।

 

Created On :   11 Oct 2021 11:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story