आधा करोड़ की अवैध शराब जब्त, 1100 पेटी छुपा रखीं थीं घर पर

1100 bags of English and country liquor seized from a house, 3 accused arrested
आधा करोड़ की अवैध शराब जब्त, 1100 पेटी छुपा रखीं थीं घर पर
आधा करोड़ की अवैध शराब जब्त, 1100 पेटी छुपा रखीं थीं घर पर

डिजिटल डेस्क सतना। पुलिस की संयुक्त टीम ने नागौद थाना क्षेत्र के पोंडी गांव में छापा मारकर एक घर से 1100 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब जब्त करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन सरगना हाथ नहीं आया। पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर को गुरुवार देर रात मुखबिर से खबर मिली कि पोंडी गांव के बाहर जंगल के रास्ते पर अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा और उसके भाई पिंटू के घर पर भारी मात्रा में अवैध शराब उतारी जा रही है लिहाजा उन्होंने एसडीओपी प्रतिभा किरण केरो को तुरंत छापा मारने के निर्देश दिए।

एसडीओपी ने नागौर टीआई भूपेंद्र सिंह उचेहरा टी आई एस एम उपाध्याय जसो थाना प्रभारी आर के जैसवाल और सिंहपुर थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के साथ भारी दलबल को रात करीब 1: 00 बजे पोंडी के लिए रवाना कर दिया। इस टीम ने बिना देरी किए बताए गए घर पर चारों तरफ से घेराबंदी कर छापा मारा तो वहां पर भारी मात्रा में अवैध शराब मिली जिसकी गिनती करने में ही पुलिस कर्मियों को 2 घंटे का वक्त लग गया । उमेश तिवारी पुत्र बालकृष्ण 52 वर्ष निवासी भडोल जिला चित्रकूट उत्तर प्रदेश, जितेंद्र जैसवाल पुत्र श्रीधर 38 वर्ष निवासी सुहावल जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश और विवेक जायसवाल पुत्र रामप्रताप 27 वर्ष निवासी करही थाना नईगढ़ी जिला रीवा हत्थे चढ़ गए। 

दो मिनी ट्रकों से लाई गई शराब 
पूरे घर की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 1100 पेटी अवैध माल मिला जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई है। जब्त  शराब में 620 पेटी देशी प्लेन सफेद ,470 पेटी देशी मसाला और 20 पेटी अंग्रेजी गोवा व्हिस्की की हैं। इतनी बड़ी मात्रा में शराब को थाने लाए जाने के लिए पुलिस के टाटा 407 वाहन के अलावा एक अन्य मिनी ट्रक किराए पर लेना पड़ा। 

मीरा जायसवाल के नाम पर है ठेका 
उचेहरा समूह में अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानें संचालित है जिनमें उचेहरा कस्बे की अंग्रेजी व देशी तथा पानी की देशी दुकान शामिल है। इनका ठेका अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा की मां मीरा जायसवाल पति अमृतलाल के नाम पर जारी हुआ है । हालांकि पूरा काम जस्सा और उसके भाई पिंटू आदि देखते हैं। गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात संयुक्त पुलिस टीम ने जिस घर पर छापा मारा कुछ समय पहले तक वहीं दुकान संचालित होती थी पर जब से हाइवे के किनारे शराब दुकान चलाने से प्रतिबंध हटा है तभी से लाइसेंसी ठेका मेन रोड पर आ गया है। 

 

Created On :   11 May 2018 8:48 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story