- महाराष्ट्र के नौ जिलों में बर्ड फ्लू, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में कुक्कुट पक्षियों को मारना जारी
- जालोर बस दुर्घटना अपडेट: घटना में 6 लोगों की हुई मौत, कई घायल
- दिल्लीः रिपब्लिक डे परेड की रिहर्सल आज से, इंडिया गेट के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट
- महाराष्ट्र में 18 जनवरी तक नहीं लगेगा कोरोना का टीका, Co-WIN ऐप में आई गड़बड़ी
- नई दिल्लीः ब्रैंक फ्रॉड मामले में CBI के 4 अफसरों पर एक्शन
तीन सड़क हादसों में 14 लोगों की गई जान - कटनी में 4 व सतना में 7 लोगों की मौत ,छतरपुर में तीन

सोमवार को अंचल में 2 बड़े हादसे हुए। कटनी के बरही में बगहैया मोड़ पर हुए हादसे में पति-पत्नी सहित दो बच्चों की और सतना के नागौद में हाइवे में हुए हादसे में 7 लोगों की जान चली गई। खजुराहो में हुए हादसे में 3 युवकों की मौत हुई।
मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल
डिजिटल डेस्क कटनी । बरही-कटनी मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में बर्मन परिवार के चार सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बगहैया मोड़ के पास हुआ। पिपरियाकला निवासी राजेश पिता गोविंद बर्मन (30) अपनी पत्नी शकुन बाई (28) तथा बच्ची रुबी (10) तथा बेटे विष्णु के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। बगहैया मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि चंदिया से बरही आ रही बस (एमपी 21 पी 0403) तेज गति से सामने आ गई। बस की गति इतनी तेज थी कि वह चारों को कुचलते हुए आगे निकल गई। चारों की मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी व पुलिस बल ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और हादसे की सूचना परिजनों को दी। पुलिस ने बस जब्त कर ली है।
पन्ना से गमी में शामिल होकर लौट रहे थे रीवा के लोग
सतना - नागौद थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे के रेरुआ मोड़ पर बीती रात एक हाइवा और बोलेरो के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में ड्राइवर समेत बोलेरो में सवार 7 यात्रियों की मौत हो गई। सभी मृतक रीवा जिले के अंदवा -खेरहाई गांव के रहने वाले हैं। मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार परिवार पन्ना जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत पुरैना गांव से गमी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रीवा लौट रहा था। हादसे के वक्त बोलेरो में 12 यात्री सवार थे। घटना के बाद हाइवा का ड्राइवर भाग गया। फरार ड्राइवर के खिलाफ नागौद थाने में आईपीसी की धारा-304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
ओवर टेक की कोशिश में भिड़ंत
पुलिस ने बताया कि रीवा जिले के पनवार थाना अंतर्गत अंदवा निवासी बोलेरो मालिक और ड्राइवर सागर सिंह बघेल पिता सूर्यनारायण सिंह (57) गांव के ही विश्वकर्मा परिवार के 12 सदस्यों के साथ गमी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पन्ना जिले के पुरैना गांव से लौट रहे थे। रविवार की रात साढ़े 12 बजे के करीब एनएच-75 पर आगे -आगे जा रहे हाइवा नंबर एमपी 68 एच 0112 को रेरुआ मोड़ पर ओवर टेक करने की कोशिश में बोलेरो नंबर एमपी 17 सीसी 0441 के ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। दोनों के बीच भीषण भिड़ंत इस कदर हुई कि रीवा जिले के कंदवा निवासी रामजी विश्वकर्मा (55) सियावती विश्वकर्मा (50), गीता विश्वकर्मा (35), लाला विश्वकर्मा (23) और महज 17 माह के साक्षी उर्फ अंश विश्वकर्मा और अरुण विश्वकर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि गाड़ी के मालिक और ड्राइवर सागर सिंह बघेल की मृत्यु यहां उपचार के दौरान जिला अस्पताल में हुई।
घायलों में महिलाएं और बच्चे
इसी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल गुलाब कली पति अरुण विश्वकर्मा (35), फूल कली
पति रामकुशल विश्वकर्मा (30), शिव शंकर विश्वकर्मा पिता रामजी (18)और छोटू पिता अरुण विश्वकर्मा (12) सभी रीवा जिले जवा थाना क्षेत्र के खेरहाई गांव के रहने वाले हैं। सभी को इलाज के लिए रीवा मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया है।
खजुराहो: सड़क किनारे कुएं में गिरी कार, 3 युवकों की मौत
खजुराहो- खजुराहो में बीती रात हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार की रात 3 युवक इटीओस कार से बेनीगंज से खजुराहो लौट रहे थे, तभी उनकी कार सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। कार पर नियंत्रण खो देने से यह पास ही मौजूद एक बगैर बंधान के कुएं में गिर गई। पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। हादसे में कार में मौजूद तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पेशे से ट्रेवल एजेंट भूपेंद्र सिंह निवासी पुरानी बस्ती खजुराहो अपने साथी जुझार सिंह निवासी खजुराहो व छतरपुर के बगौता गांव के निवासी भोलू राजा के साथ बेनीगंज गए थे।
बेनीगंज में स्थित फार्म हाउस से कार से लौट रहे तीनों युवक रात करीब 12 बजे इसी मार्ग पर स्थित एक अंधे कुएं में जा गिरे। एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस ने शवों को निकलवाकर पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना की जांच की जा रही है।
कमेंट करें
Real Estate: खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो रखे इन बातों का ध्यान, भास्कर प्रॉपर्टी करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। किसी के लिए भी प्रॉपर्टी खरीदना जीवन के महत्वपूर्ण कामों में से एक होता है। आप सारी जमा पूंजी और कर्ज लेकर अपने सपनों के घर को खरीदते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि इसमें इतनी ही सावधानी बरती जाय जिससे कि आपकी मेहनत की कमाई को कोई चट ना कर सके। प्रॉपर्टी की कोई भी डील करने से पहले पूरा रिसर्च वर्क होना चाहिए। हर कागजात को सावधानी से चेक करने के बाद ही डील पर आगे बढ़ना चाहिए। हालांकि कई बार हमें मालूम नहीं होता कि सही और सटीक जानकारी कहा से मिलेगी। इसमें bhaskarproperty.com आपकी मदद कर सकता है।
जानिए भास्कर प्रॉपर्टी के बारे में:
भास्कर प्रॉपर्टी ऑनलाइन रियल एस्टेट स्पेस में तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी हैं, जो आपके सपनों के घर की तलाश को आसान बनाती है। एक बेहतर अनुभव देने और आपको फर्जी लिस्टिंग और अंतहीन साइट विजिट से मुक्त कराने के मकसद से ही इस प्लेटफॉर्म को डेवलप किया गया है। हमारी बेहतरीन टीम की रिसर्च और मेहनत से हमने कई सारे प्रॉपर्टी से जुड़े रिकॉर्ड को इकट्ठा किया है। आपकी सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए गए इस प्लेटफॉर्म से आपके समय की भी बचत होगी। यहां आपको सभी रेंज की प्रॉपर्टी लिस्टिंग मिलेगी, खास तौर पर जबलपुर की प्रॉपर्टीज से जुड़ी लिस्टिंग्स। ऐसे में अगर आप जबलपुर में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं और सही और सटीक जानकारी चाहते हैं तो भास्कर प्रॉपर्टी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
ध्यान रखें की प्रॉपर्टी RERA अप्रूव्ड हो
कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले इस बात का ध्यान रखे कि वो भारतीय रियल एस्टेट इंडस्ट्री के रेगुलेटर RERA से अप्रूव्ड हो। रियल एस्टेट रेगुलेशन एंड डेवेलपमेंट एक्ट, 2016 (RERA) को भारतीय संसद ने पास किया था। RERA का मकसद प्रॉपर्टी खरीदारों के हितों की रक्षा करना और रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देना है। राज्य सभा ने RERA को 10 मार्च और लोकसभा ने 15 मार्च, 2016 को किया था। 1 मई, 2016 को यह लागू हो गया। 92 में से 59 सेक्शंस 1 मई, 2016 और बाकी 1 मई, 2017 को अस्तित्व में आए। 6 महीने के भीतर केंद्र व राज्य सरकारों को अपने नियमों को केंद्रीय कानून के तहत नोटिफाई करना था।