हैदराबाद से ट्रेन में सवार महिला के ट्रॉली बैग से 15 तोले के जेवरात चोरी

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस हैदराबाद से ट्रेन में सवार महिला के ट्रॉली बैग से 15 तोले के जेवरात चोरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। यशवंतपुर से लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस में एक महिला यात्री के ट्रॉली बैग से करीब 15 तोला सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला ने जीआरपी में शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला कायम कर जाँच शुरू कर दी है। उक्त महिला हैदराबाद से सवार होकर जबलपुर पहुँची। महिला को चोरी का पता घर पहुँचने के बाद चला।
इस संबंध में जीआरपी थाना के सहायक उपनिरीक्षक एलपी कश्यप ने बताया कि गोरखपुर निवासी अंकिता उपाध्याय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वे अपनी माँ सुधा उपाध्याय व बच्चे के साथ हैदराबाद अपने भाई के यहाँ गई थीं। यहाँ से यशवंतपुर एक्सप्रेस वापस जबलपुर आई। ट्रेन में सफर के दौरान उन्होंने अपने ट्रॉली बैग को सीट के नीचे रख दिया। पूरे सफर के दौरान न तो उन्होंने ट्राली बैग खोला और न ही उसे बाहर निकाला। इस बीच कोई आसपास भी नहीं आया। जब ट्रेन मदन महल स्टेशन के पहले एक स्टेशन पर पहुँची तो कुछ लोगों ने आवाज लगाई कि जबलपुर स्टेशन आने वाला है। यह सुनकर वे भी उठ गईं और सीट के नीचे से ट्राली बैग निकालने लगीं। तभी कोच में सवार तीन-चार युवकों ने उनकी मदद करने की बात कहकर ट्रॉली बैग निकालकर गेट के समीप ही रख दिया और स्टेशन आने का वे इंतजार करने लगीं। इसके बाद जब स्टेशन आया तो वे ट्रॉली बैग लेकर हाथीताल कॉलोनी गोरखपुर पहुँचीं। घर पर बैग खोलने के बाद जब उसके भीतर जेवरात के भरा छोटा बैग ढूँढा तो वह नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद भी जेवरात से भरा बैग नहीं मिलने के बाद जीआरपी थाने पहुँचीं।
श्री कश्यप ने बताया कि महिला ने चोरी गए जेवरों में सोने के कंगन, मंगलसूत्र, हार, चेन, अंगूठी, लॉकेट, टॉप्स सहित करीब 15 तोला के जेवरात होने की बात कही है। जिसमें उनकी भाभी के भी जेवरात शामिल हैं। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे से चोरों की तलाश में जुट गई है।
बताया जाता है कि महिला से पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि भेड़ाघाट के समीप से रैकी हो सकती है क्योंकि कोच में सवार तीन-चार युवकों में से एक युवक ने उक्त महिला से यह भी पूछा था कि वह किस स्टेशन पर उतरेगी, तब महिला ने जबलपुर स्टेशन पर उतरने की बात कही थी।

 

Created On :   8 Jun 2022 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story